स्मार्ट फोर जी फीचर फोन की असलियत?

jioलंबे इंतजार और सुर्खियों में रहने के बाद आखिरकार रिलायंस जियो ने अपना स्मार्ट फोर जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया। यूजर को ये फोन फ्री दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए 1500 रुपए की सिक्युरिटी म नी जमा करनी होगी। ये पैसा तीन साल में यूजर को रिफंड कर दिया जाएगा। वॉइस कमांड और वन टैप पे जैसे फीचर्स से लैस ये फीचर फोन पूरी तरह हाईटेक है। हालांकि, इसके बाद भी यूजर की डेली लाइफ के कई ऐसे काम हैं जो इस फोन से नहीं होंगे। हम ऐसे काम के बारे में बता रहे हैं।

पहला :- आप इस फ़ोन में whatsapp यूज नही कर सकते हैं. जी हा , jio की तरफ से आए इस फ़ोन मैं आप whatsapp यूज नही कर सकते हैं. पर आप jio chat को इस्तेमाल कर सकते हैं., यह app whatsapp से काफी मेल खाता हैं.दूसरा :- सेल्फी , जी हा , आप इस फ़ोन से सेल्फी नही ले सकते क्युकी इस फ़ोन मैं फ्रंट कैमरा नही हैं. हालांकि इस फ़ोन मैं रियर कैमरा दिया गया हैं.
तीसरा :- एंड्राइड ओ एस , इस मोबाइल मैं एंड्राइड नही हैं इस वजह से आप google की सर्विसेज इसमें यूज़ नही कर सकोगे.
चोथा :- इस मोबाइल मैं प्ले स्टोर नही हैं. यानि प्ले स्टोर से जुड़ी apps आप इस मोबाइल में नही install कर सकोगे.
पाचवा :- विडियो कालिंग , फ्रंट कैमरा ना होने की वजह से इस मोबाइल से आप विडियो कालिंग नही कर सकोगे.
छटवा :- इस मोबाइल मैं वाय-फाय hotspot नही हैं इस वजह से आप आपके दोस्तों को इंटरनेट शेयर नहीं कर सकते.

हालांकि यह फ़ोन फ्री हैं तोह आप और क्या इससे चाहोगे,

whats app

error: Content is protected !!