खाद्य सुरक्षा और भामाशाह योजना सरकार के लिये बनेंगे गले कि फांस

whatsapp-logo 450खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने के लिये भामाशाह कार्ड का जर्नेट होना एवं लिंक होना आवश्यक है जो बेंक व आधार कार्ड से भी लिंक होना आवश्यक है ।
लेकिन तकनीकी मुसीबत यह है कि अगर आप अपने भामाशाह कार्ड को खाद्य सुरक्षा से जुड्वाना चाहते है तो किसी एक राशन कार्ड धारी का नाम राशन कार्ड से कट्वावे ॥
ये बात लोगो को समझ मे नही आ रही है कि जब जितने राशन कार्ड बने है एवं पूर्व मे राशन उठाते आ रहे है तो अब राशन क्यों नही मिलताहै एवं भामाशाह कार्ड जुडवाने के नाम पर योजना से हाथ धोना पड रहा है
अब परेशानी यह है कि भामाशाह कार्ड खाद्य सुरक्षा से नही जुड़ने से भामाशाह कार्ड धारी खाद्य सुरक्षा एवं श्रमिक कार्ड योजना के लाभों से भी वंचित हो रहे है ॥
ये होशियारी सरकार के लिये भविष्य मे भारी पड़ने वाली है ॥

गोवर्धन सिंह राठौड़
सरपंच लोह रवाडा

error: Content is protected !!