सन्नी देओल को चुनाव लडा सकती है भाजपा

sanni deolअजमेर लोकसभा उपचुनाव को लेकर दिन पर दिन गहमागहमी बढ़ती जा रही है । भाजपा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी इस सीट के लिए भाजपा सरकार ने अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा रखी है। आलम यह है कि स्वयं मुख्यमंत्री राजे अब तक सात –आठ बार अजमेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सर्व समाज के लोगों से जनसंवाद करके भाजपा के लिए माहौल तैयार कर चुकी है ,लेकिन इन सब से परे सबसे बड़ा सवाल आम जनता के लिए यह है कि अजमेर लोकसभा उपचुनाव की सीट के लिए भाजपा किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी। इन दिनों चल रहे राजनीतिक रुझान व सोशल मीडिया के अनुसार बात करें तो दिवंगत प्रोफेसर सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा,अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी, प्रोफेसर बी. पी. सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, पूर्व सांसद रासासिंह रावत सहित अनेक दिग्गजों के नाम रोज संभावित प्रत्याशियों की सूची में ऊपर– नीचे हो रहे हैं लेकिन केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी इस सीट के लिए राजनीतिक गलियारों से आ रही चर्चाओं के अनुसार भाजपा जिले के जातिगत समीकरणों को देखते हुए इस सीट के लिए फिल्म स्टार सनी देओल को अपना प्रत्याशी ऐनवक्त पर घोषित करके सभी को चौंका सकती है। राजनीतिक विश्लेषक इसके पीछे इसका कारण यह बता रहे हैं कि फिल्म स्टार सनी देओल की पृष्ठभूमि पंजाब के सिख जाट परिवार से ताल्लुक रखती है व उनके पिता एक्टर धर्मेंद्र पूर्व में राजस्थान के बीकानेर से भाजपा के सांसद रह चुके हैं एवं वर्तमान में उनकी मां हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा की सांसद बनी हुई है । ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं की अजमेर से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट के कद के सामने किसी भी तरीके की रिस्क ने लेने को लेकर भाजपा बॉलीवुड की चकाचौंध का सहारा लेकर चुनावी वैतरणी पार करने की सोचे। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिले के मतदाताओं के जातिगत समीकरण तथा संभावित प्रत्याशी के राजनीतिक कद, अनुभव तथा वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए किसी राजनीतिक व्यक्ति को ही भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित करती है अथवा मायानगरी मुंबई से बॉलीवुड फिल्म स्टार सनी देओल को लाकर मैदान-ए- चुनाव में खड़ा करती है। फिलहाल कुछ भी कहना इस समय संभव नहीं है केवल और केवल कयास ही इस बारे में लगाए जा सकते हैं लेकिन इतना जरूर है कि अजमेर लोकसभा का उप चुनाव कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों के लिए रोचकता से कम नहीं होगा।

1 thought on “सन्नी देओल को चुनाव लडा सकती है भाजपा”

Comments are closed.

error: Content is protected !!