100 विधायको की टिकट कटेगी?

bjp-logoगुजरात चुनाव जितने के बाद उत्साह से लबरेज भाजपा इसका फायदा राजस्थान के चुनावों में उठाने को लेकर तैयार है।।गुजरात चुनावो के दौरान ही भाजपा ने राजस्थान में चुनावो में नये सिरे से उतरने की रणनीति बना ली थी।जिसे लागू करने से पहले गुजरात के नतीजों का इंतज़ार कर रहे थे।सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी में मलमास समाप्ति के साथ भाजपा में उठापटक जोरो से होगी।कई नए चेहरे दस्तक देंगे।राजस्थान के चुनावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हैंडल करेंगे।अपने विश्वशनीय साथी को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करेंगे।।संकेत है कि पश्चिमी राजस्थान से ये चेहरा ह्योग।।साथ ही साथ पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह परिवार के सदस्य को अहम जिम्मीदरी दी जानी तय हुई।इनका प्रतिनिधित्व केंद्र में ह्योग।मोदी एक तीर से दो निशाने साधेंगे।दो दमदार राजपूत नेताओ पे भरोसा कर उन्हें राजपूतो को भाजपा के साथ वापस जोड़ने की अहम जिमेदारी देंगे।।सूत्रानुसार मोदी राजड़तहँ में फ्री हैंड अपने विश्वश्तो को चुनावी जिमेदारी देंगे।।मुख्यमंत्री का दावेदार इस बार पश्चिमी राजस्थान से होना तय माना जा रहा है।मोदी ने पूर्व में बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह को साबित करने का अवसर प्रदान किया था।।इन दोनों नेताओं को भी अहम जिम्मीदरी दी जाएगी।।सत् ही ऐंटी इंकमबेसी पे अंकुश के लिए संगठन द्वारा वर्तमान एक सौ भाजपा विधायकों को घर बिठाने की तैयारी की गई है।भाजपा करीब साठ से सत्तर फीसदी नये चेहरे उतरेगी ताकि सत्ता विरोधी लहर को कंट्रोल किया जा सके।।नये चेहरों की तलाश शुरू हो गई।।राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केंद्र में बुलाने की तैयारी की खबर हैं।।सूत्रों की माने तो राजस्थान के चुनावों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम मान इसको ख़ुद हैंडल करेंगे।।भाजपा को इसका कितना फायदा ह्योग यह समय के गर्भ में है मगर भाजपा में राजथान को हर हाल में जितने की रणनीति पे काम हो चुका है।
whats app

1 thought on “100 विधायको की टिकट कटेगी?”

Comments are closed.

error: Content is protected !!