दिल्ली में भी अफवाहों का SMS, रहें सावधान

अब नए एसएमएस में रमजान के बाद दिल्ली में रहने वाले उत्तर पूर्व के लोगों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। हालांकि पुलिस ने पूर्वोत्तर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि यह एसएमएस फर्जी है और इस पर विश्वास नहीं करें। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को केंद्र सरकार ने बल्क एसएमएस और एमएमएस भेजने पर 15 दिनों की रोक लगा दी थी।


ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रॉबिन हिबू ने बताया, ‘पूर्वोत्तर के लोगों को निशाना बनाने संबंधी एसएमएस फर्जी है। इस पर कतई विश्वास नहीं करें। स्थिति सामान्य है। इन लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने स्पेशल ब्रांच और पीसीआर के साथ विशेष योजना बनाई है’।

error: Content is protected !!