श्रीमती रंजना देवी को सौतेली मॉ का कंलक मिटाने को दिया राष्ट्रीय पर मिला सम्मान

14808679_1254463444610266_386046691_oनई दिल्ली..- गंतब्य संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अरविन्द्र त्यागी ने एक प्रेस विप्ज्ञिति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 22 अक्टूवर 2016 को कॉन्स्टिटूष्यषन क्लब आफ रफी मार्ग नई दिल्ली के डिप्टी स्पीकर हामें दोपहर 3 बजे से ष्षॉय 6 बजेे तक गंतब्य संस्थान व्दारा 26 वें बार्षिक उत्सव एवं 17 वें राष्ट्रीय स्त्री ष्षक्ति अवाईस समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता श्री सुनील ष्षास्त्री जी पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री उ0प्र0, बिषिष्ट अतिथि अमित कुमार जी एम, बिषिष्ट अतिथि संजय नागपाल अध्यक्ष ए आई आर ई, बिषिष्ट अतिथि सुश्री माया सिंह मेसर्स युनिवर्सल सीए, बिषिष्ट अतिथि संत मुनि जयंत कुमार जैन श्रवेताम्बर तेरापंथ बिषिष्ट अतिथि पं0 श्री चन्द्रबल्लभ बुड़ा कोटो धर्मगुरू उपस्थित रहें ।

गंतब्य संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अरविन्द्र त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्त्रीषक्ति अवाईस के लिए मध्य प्रदेष के छतरपुर जिला के कस्बा नौगॉव से श्रीमती रंजना देवी गंगेले पत्नि श्री संतोष कुमार गंगेले (राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार मध्य प्रदेष )को संस्था की ओर से सम्मानित करने का निर्णय लिया है । यह सम्मान 22 अक्टूवर 16 को दिल्ली रफी मार्ग डिप्टी स्पीकार हॉल में हजारों नागरिकों के बीच दिया गया हैै ।

14787653_1282470935125908_80244958_oछतरपुर जिला के लिए गौरवमयी श्रीमती रंजना गंगेले ने भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के साथ भारतीय महिलाओं की मान मर्यादाओं को ध्यान रखकर ऐसे कार्य किया है जो लाखों महिलाओं में कोई एक कर सकती है । मध्य प्रदेष के बरिष्ठ पत्रकार समासेवी श्री संतोष गंगेले की ब्याहता धर्मपत्नि श्रीमती प्रभादेवी ंगंगेले की चार संतानें छोटी छोटी थी इस दौरान मस्तिष्क ज्वर में उनका निधन हो गया, चार बच्चों के पालन पोषण का जुम्मेदारी का निवार्हन किसी पुरूष के लिए कठिन था, छतरपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्र झीझन थाना नौगॉव में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में दूसरा विवाह कु0 रंजना देवी से किया । ईष्वरी कृपा से श्रीमती रंजना देवी ने अपने विवाह के बाद से चारों बच्चों का पालन पोषण लगातार 6 बर्षेा तक किया प्रतिदिन स्कूल भेजना, उनकी अत्याधिक केयर कर उन्हे मृतक मॉ का प्यार दिया । 7 वी साल उनके एक संतान होने पर उन्होने अपना आपरेषन कराकर पॉचों का पालन पोषण किया । स्व्यं अषिक्षि होते हुए भी बच्चों को तालीम उत्तम षिक्षा उच्च स्कूलों में दिलाई । बड़ी बेटी की ष्षादी करने के बाद जो एक संतान आल्या नानित हुई उसका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण बेटी के साथ झॉसी व ग्वालियर उपचार कराया , बेटी के पेट में खराबी आ जाने के कारण बच्ची को दूध न मिलने पर नानी श्रीमती रंजना देवी ने उसे भी मॉ का प्यार दिया लगातार 7 सालो से नानित की सेवा षिक्षा दी जा रही है । बेटे का विवाह एक गरीब परिवार में बिना दहेज कर समाज में उदाहरण पैष किया ।
श्रीमती रंजना देवी गंगेले को छतरपुर जिला की अनेक समाजिक संस्थाओं ने समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया अब अवसर है कि गंतब्य संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अरविन्द्र त्यागी ने राष्ट्रीय स्तर पर स्त्रीषक्ति अवाईस के लिए मध्य प्रदेष के छतरपुर जिला के कस्बा नौगॉव से श्रीमती रंजना देवी गंगेले पत्नि श्री संतोष कुमार गंगेले को संस्था की ओर से सम्मानित करने का निर्णय लिया है । यह सम्मान 22 अक्टूवर 16 को दिल्ली में दिया जा रहा है । श्रीमती रंजना गंगेले छतरपुर जिला की ही नही मध्य प्रदेष की इकलौती महिला होगी जिन्होने सैातेली मॉ के कंलक को मिटाकर महिलाओं का सिर ऊॅचा किया है । यहीं भारतीय संस्कृति हे जहां ऐसे महिलाओं का मान सम्मान होता है वहां देवताओं का निवास होता है ।

भारतीय नारी का सम्मान करने पर टीकमगढ़ सांसद डा0 बीरेन्द खटीक, महाराजपुर विधायक कुॅवर मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा, बिजावर विधायक श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, महिला मोर्चा बरिष्ठ नेता श्रीमती मयंका गोतम, बरिष्ठ नेता श्रीमती गीता पटैरिया,, नौगॉव जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह यादव, नौगॉव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा/धीरेन्द्र षिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती आषा तिवारी, बुन्देलखण्ड के समाजसेवी श्री डी डी तिवारी, सहित अनेक नेताओं, पत्रकारों एवं सामाजिक नागरिकों, महिला संगठनों ने श्रीमती रंजना देवी गंगेले को बधाई दी है ।

error: Content is protected !!