एटा स्कूल बस हादसे के मृत बच्चों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

16003304_1834645370149238_1849840966375474508_nआगरा। एटा में स्कूल बस हादसे में मारे गए बच्चों को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के पवन चौधरी और दीपक चौधरी के नेतृत्व में दहतोरा से शास्त्रीपुरम चैराहे तक कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के पवन चौधरी ने कहा कि एटा में हुआ दर्दनाक हादसा बहुत दुखद है। इस हादसे में कई परिवारों ने अपने चिरागों को खोया है। यह घटना ह्रदय को झकझोर देने वाली है। पवन चैधरी ने इस ह्रदय विदारक हादसे में बच्चों की दर्दनाक मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से पवन चौधरी, मयंक चतोर्वेदी, दीपक चौधरी, अरुण राजपूत, परिवेश राजपूत, रोहित चौधरी, बॉबी फौजदार, कनिष्क अग्रवाल, जसविंदर चौधरी, शिवम् चौधरी, पंकज चौधरी, सचिन चौधरी, पुष्पेंद्र शर्मा, मनोज, सलेन्द्र मित्तल, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!