बच्चो को पुरूस्कार वितरण कर समर ज्ञान प्रतियोगिता का समापन

20170618_095644तरपुर – 18 जून को नौगांव [छतरपुर ] स्थानीय तक्ष शिला पब्लिक स्कूल नौगांव में 50 दिन से चले आ रहे समर ज्ञान प्रतियोगिता प्रशिक्षण का समाज सेवी संतोष गंगेले के मुख्य अतिथ्य में श्री रमा शंकर मिश्र ]मनीषी जी ] की अध्यक्षता में प्रतिभागी बच्चो को पुरुष्कार वितरण ,सम्मान कर समापन हुआ।
समापन आयोजन के अवसर पर माँ सरस्वती जी का पूजन ,बंदना के बाद स्वागत गीत से आयोजन शुरू हुआ। अनेक बच्चो ने अपने अनुभव प्रदर्शित किये। इस सरम शिविर में प्रमुख्य रूप से श्रीमती उषा रिछारिया श्री पंकज नायक श्री नीरज करोसिया। शची चर्तुवेदी अमृता रिछारिया ने अपनी मेहनत से विभिन्न कलाओ में एक सौ से अधिक छात्र / छात्राओं को गर्मी के अवकाश दिनों में होनहार बनाया। चित्रकला में मनीषा मिश्रा [मांडवी ] विशाल अहिरवार , मुफीद खान , विशिष्ट करोसिया , निहारिका तिवारी संगीत में पलक मिश्रा , यशी पाठक ,शिवानी पाठक ,वादन में यश पाठक नृत्य में प्रथम ऋषिका का सम्मानित किया गया. द्वतीय पुरुष्कार निशा श्रीवास , संकल्प गुप्ता , नमन तिवारी , सौरभ सिंह , अरुण चतुर्वेदी विशाल वर्मा , रमना शुक्ल , मैजी करोसिया नंदनी राज ख़ुशी सेन मुनीश मिश्रा सरफराज संस्कृति गुप्ता वंशिका परिहार , आस्था शिवहरे अंशा भास्कर बृतिका सोनी को मिला।
अनेक बच्चो ने चित्रकला ,बाल जुटा डिजायन , अंग्रेजी भाषा व्याकरण सहित उत्तम ज्ञान वर्धक जानकारियां दी गई। श्रीमती ऊषा रिछारिया ने संचालन किया। श्री रामशंकर मिश्र ने बच्चो को अनेक नीतिगत जानकरी देकर सभी को बधाई -शुभकामनायें दी।

error: Content is protected !!