नौगांव नगर बनेगा अब प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर

धौर्रा मंदिर परिसर से हुआ -सफाई अभियान का शुभारम्भ

DSC00068छतरपुर – 24 जून – नगर नौंगाव बिट्रिश शासनकाल एबं रियासतों की राजधानी रहा है। पॉलिटिकलेजेंट का मुख्यालय होने से छत्तीस रियासतों के बंगले आज भी प्राचीन बिरासत को सयोजे हुए है। नौगांव के चौराहो की तुलना आज भी चंडीगढ़ के चौराहो से की जाती है। नगर नौगान को पुनः पुराणी विरासत के अनुकूल स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा -धीरेन्द्र शिवहरे ‘ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन कुमार शर्मा प्रयासरत है। इसी क्रम में नौगांव नगर को प्रदेश में सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए छतरपुर नगर पालिका के एम्बेस्टर्ड श्री डी डी तिवारी एबं राष्ट्रिय चेतना विकाश मंच की नौंगाव के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष गंगेले कर्मयोगी ‘ सचिव हरदेव लटोरिया छतरपुर मंच के संगठन सचिव श्री राकेश शर्मा की उपस्तिथि में धौर्रा मंदिर परिसर में शनिवार को साफसफाई अभियान का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित श्री लखन लाल , महंत संतोष दास , मंदिर का माली धनीराम , बंशीराम राजपूत , संतोष तिवारी , दीनदयाल तिवारी , अखंड प्रताप सिंह राय रामकली राय सुरेश डुमार रोहित केशव अंकित ,कल्लू , अरविंदर बिक्रम राय मइयादीन प्रमोद दुबे आयुष आदि ने मंदिर परिसर से कचरा एकत्रित किया। इस अवसर पर तीनटन कचरा एकत्रित कर नगर पालिका बाहन से कचरा दीपक भेजा गया.

आज दिनांक 25 जून रविवार को नौगाव के शमशान घाट भण्डार नहीं स्टाप डेम की सुबह 9 बजे सफाई अभियान को गति दी जाएगी।

1 thought on “नौगांव नगर बनेगा अब प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर”

Comments are closed.

error: Content is protected !!