महिला फेडरेशन ने की छात्राओं पर लाठीचार्ज की निन्दा

पत्रकार गौरी लंकेश को दी श्रृद्वाजलि
DSC00114गुना। भारतीय महिला फेडरेशन इकाई गुना की बैठक प्रांतिय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुबे क अध्यक्षता में सम्पन्न हुये जिसमें बनारस हिन्दुविश्वविद्यालय की छात्राओं पर पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज की कडे शब्दों में निंदा की गई हैं और दोषियों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गई हैं जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके । बैठक में बैंगलोर में मुखर महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुये इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या बताया तथा ऐसे लोगों की निंदा भी की जिन्होंने इस हत्या पर उन्हें अपमान जनक शब्दों का उपयोग किया हैं । केन्द्र सरकार से ऐसे लोगों पर भी आपराधिक कार्यवाही करने की मांग की है । बैठक में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष घ्यान देने की मांग की हैं जिससे भय की वातावरण न बने । छात्राऐं एवं महिलाऐं रात में भी बिना भय के आ जा सके इसके लिये आवारा घूमने वाले लोगों पर आपराधिक कार्यवाही की जाना चाहिये।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा पलिया सहित सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। इस बैठक में श्रीमती रेणु चतुर्वेदी, श्रीमती प्रियंवदा लिटोरिया, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती शांति रघुवंशी,कु भुरिया, कु द्वारका, कु सीमा सहित अनेक महिला एवं छात्राऐं उपस्थित थी

error: Content is protected !!