संस्कार, संस्कृति से ही बच्चो का भविष्य उज्जवल होता है

1गंजबासौदा। राजीव मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल के सफलतम 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा मनाये जा रहे रजत जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर अनिल सुचारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ कहा की छात्रों में संस्कार संस्कृति और अनुशासन से ही छात्रो की उन्नती के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है उन्होने संस्था द्वारा अध्यनरत बच्चो में दिये जा रहे संस्कारो और माृत-पितृ भक्ति जैसे अच्छे आयोजनो की प्रशंसा करते हुऐ सराहना की इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यरक्षता कर रहे चेतना सेवा समिति अध्यक्ष कंछेदीलाल जैन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद विदिशा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना भैया जैन समाजसेवी डॉ शांतिलाल पितलिया, अतुल शाह विदिशा बासौदा एसडीएम सीपी गोहिल , शिक्षा जन जागरण समिति के अध्यक्ष डॉ एके जैन, रक्त सहायता समिति के अध्यक्ष उदय हजारी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुऐ संस्था में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार तरीके से की गई अनूठी शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुऐ बच्चो का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों ने मॉ सरस्वती जी एवं संस्था के पितृ पुरूष स्व. सेठ दीपचंद जैन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया जिसके पश्चात विघालय के छात्रो ने परिसर में मार्च पास्ट कर सलामी दी तथा अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष डॉ एके जैन, सचिव निर्मल जैन, प्राचार्य श्रीमति कविता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सौदान सिंह यादव, कैलाश सक्सेना, समाजसेवी सुनील पिंगले, चन्द्रशेखर राजपूत, जितेन्द्र निम्वालकर युवा कवि आशीष दुबे, संदीप रघुवंशी वीरेन्द्र जैन रूचिला , समाजसेविका डॉ प्रवीणा जैन सहित गणमान्य नागरिको ने पुष्प मालाओं से किया इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों सहित नगर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल यादव प्रदीप श्रीवास्तव, समाजसेवी गणेशराम रघुवंशी, कन्या मंडी हाई स्कूल की प्राचार्या मोहनी श्रीवास्तव, न्यू देहली पब्लिक स्कूल के चंद्रशेखर राजपूत, संदीप रघुवंशी, नीलेश जैन, का उनके द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने पर संस्था द्वारा शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रकुमार तारण, सासि श्रेमल जैन, समाजसेवी डॉ विमलचंद ओसवाल शांतिप्रकाश ओसवाल, बासौदा नागरिक बैंक अध्यक्ष अनिल ओसवाल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र अग्रवाल, नीलेश चतुर्वेदी रामकुमार जैन, राकेश जैन दलाल, एसडीओपी आर.आर.बंसल, नपा सीएमओं रविन्द्र सूर्यवंशी, तहसीलदार दिलीप जाड़िया सहित शहर के गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में अध्यनरत छात्र-छात्राऐं और उनके पालक गण भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि आशीष दुबे ने किया अंत में सभी का आभार संस्था के मुकेश जैन रूचीला ने व्यक्त किया

error: Content is protected !!