दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्षनी का उद्घाटन

ummidविदिषा 17 अक्टूबर 2017/ स्थानीय इन्दिरा कॉम्प्लेक्स स्थित दिव्यांग बच्चों के उत्तम षिक्षण-प्रषिक्षण की संस्था ‘‘उम्मीद‘‘ षिक्षण संस्थान में दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर अपने हाथों से दिए (दीपक), मोमबत्ती, चित्र, फोटो फ्रेम एवं बत्ती का निर्माण किया गया। इन वस्तुओं की प्रदर्षनी लगाई गई, जिसका नगरपालिका अध्यक्ष मुकेष टण्डन ने मुख्य अतिथि के रूप में उदघाटन किया।
कार्यक्रम में जाने-माने समाजसेवी अतुल शाह, बच्चों के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ.सुमत जैन, डॉ. पीतलिया, अग्रवाल समाज अध्यक्ष मुदित बंसल, सुरेष मोतियानी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण सहित विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवियों ने विषेष अतिथि के रूप में भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. नीरज शक्ति निगम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था एवं बच्चों की ओर से संस्था संचालिका रेखा मोटवानी ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बच्चों को फुलझड़ी, फटाखे एवं दिए (दीपक) आदि उपहार स्वरूप वितरित किए गए। संस्था के छात्र सिद्धांत शर्मा लकी को सी.पी. चेयर भेंट की गई।

error: Content is protected !!