महिन्द्रा ने अब तक की सबसे ज्यादा शक्तिशाली स्कार्पियो पेश की

नई स्कार्पियो 103 केडब्ल्यू (140 बीएचपी) एमहॉक इंजिन, नए 6 स्पीड ट्रांसमिशन, उन्नत ड्राइविंग डायनामिक्स, बोल्ड स्टाइलिंग तथा लग्जरियस कम्फर्ट के साथ आयी है।
मूल्य 9.93 लाख रूपए से आरंभ (एस 3 वेरिएण्टस के लिए एक्स -शो रूम पटना); पूरे भारत में तत्काल प्रभाव से महिन्द्रा की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है

MUN_3876पटना, 14 नवम्बर, 2017: भारत के अग्रणी एसयूीव निर्माता महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड (एम एण्ड एम लिमिटेड) ने अपनी आइकोनिक एसयूीव स्कर्पियो के नए अवतार – ऑल पॉवर स्कार्पियो पेश की है। नई आल पॉवर स्कार्पियो हाई पावर और टार्क, नए 6 स्पीड ट्रांसमिशन, बढे हुए परफार्मेस, इम्पेाजिंग स्टाइलिंग और लग्जरियस कम्फर्ट के साथ आयी है। इसकी प्रतिस्पर्धात्मक कीमत 9.93 लाख रूपए (एस 3 वेरिएण्टस के लिए एक्स शो रूम पटना) है और यह पूरे भारत में महिन्द्रा डीलरशिप पर तत्काल प्रभाव से उपलब्ध होगी। ऑल पॉवरफुल स्कार्पियो 6 वेरिएण्टस एस3,एस5, एस 7 (120 बीएचपी), एस 7 (140 बीएचपी), एस 11 (140 बीएचपी) तथा एस 11 (4 डब्ल्यूडी के साथ 140 बीएचपी) में उपलब्ध होगी ।

लॉंच के अवसर पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के ऑटोमोटिव क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वाढेरा ने कहा कि ‘‘ स्कार्पियो ने 2002 में अपने लॉंच से ही महिन्द्रा के लिए सीमाओं को लांघ कर दूसरों के लिए नए बेंचमाकर््स निर्मित किए है । 6 लाख से अधिक स्कार्पियो ग्राहकांे के गर्व को देखना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। आज हमने न्यू आल पॉवरफुल स्कार्पियो लॉंच की है ,हमने इसके एडवेंचर, थ्रिल और पॅावर के कोर डीएनए को बनाए रखकर सडक पर इसकी उपस्थिति को और बढाया है। मेरा दृढ विश्वास है कि ग्राहक नई ऑल पावरफुल स्कार्पियो का अपनी रोमांचक और साहसिक यात्राओ के लिए उपयुक्त साथी पाएंगे। ‘‘

हूड के नीचे नई स्कार्पियो को शक्तिशाली एमहॉक इंजिन से पावर्ड किया गया है जिसने 140 बीएचपी का हायर पॉवर और 320 एनएम का ज्यादा टार्क बढाया है। इसका बढा हुआ लो-एण्ड टार्क एक आनंददायक सिटी ड्राइव तथा प्रचुर मिड रेंज टार्क एक आनंददायी हाईवे ड्राइव प्रदान करता है।

इसका 6ठी पीढी का बोर्ग वार्नर टर्बो चार्जर हर समय ड्राइव को उत्साहजनक और जोशीला बनाता है । एकदम नया इजी शिफ्ट 6 स्पीड ट्रांसमिशन परफार्मेस को अनुकूलतम बनाता है जिससे हाईवे पर क्रुइजिंग कर ईंधन की बचत करता है।
एनवीएच मंे रिफाइनमेंट केबिन में शांति को सुनिश्चित करता है। वाहन का नया और ज्यादा इम्पोजिंग एक्सटेरियर्स एक सम्पूर्ण नया आयाम जोडता है, जबकि फॉक्स लेदर इंटेरियर्स इसे ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। 9.1 बोश्क एबीएस सिस्टम के साथ इसकी नई लेटेस्ट जनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम बढी हुई हाई-स्पीड ब्रेकिग और सुधरा हुआ ब्रेक फील प्रदान करता है।

2002 में लांच किए जाने से ही एसयूवी के क्षेत्र मे एक डामिनेंट फोर्स के रूप में स्थापित स्कार्पियो एक स्टाइल स्टेटमेंट हे और साहस, शक्ति तथा थ्रिल का चिन्ह है और नई आल पावरफुल स्कार्पियो इसे और अधिक ऊंचाईयांे पर ले जाएगी।

नई स्कार्पियो बढे हुए टेक्नोलॉजी फीर्चस जैसे कि डायनामिक असिस्ट के साथ नए रिवर्स पार्किंग केमरा, नया 1 टच लेन चेंज इंडिकेटर और नई ऑटो विण्डो रोलअप के साथ आती हैं। यह बेंडिंग टेक्नोलॉजी के साथ प्रोजेक्टर हेड लैम्प्स, जीपीएस के साथ 6 इंच टच स्क्रीन इंफोटैनमेट, पूरी तरह से ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर जैसी बढी हुई कई एडवांस्ड टेक्नोलजी के साथ लोडेड है ।

स्कार्पियो का टफ चेसिस आधारित एसयूीव बिल्ड इसे कार की बजाए ज्यादा सुरक्षित बनाता है और यह उल्लेखनीय रूप से बेहतर रफ-रोड तथा ऑफ -रोड केपेबिलिटिज प्रदान करता है। डयुअल फ्रंट एयरबेग्स ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) कोलेप्सिबल स्टीरिंग कॉलम तथा साइड इंट्रुसन बीम्स, पेनिक ब्रेक इंडिकेशन, इंजिन इमोबिलाइजर आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स पर यह हाई है।

यह मल्टी सीटिंग कंफिगुरेशन में उपलब्ध होगी जिससे इसे लेने वाले अपनी आवश्यकतानुसार 7,8 और 9 सीटर का चयन कर सकते हैं। यह 14 नवम्बर से 5 नए आकर्षक रंगों – न्यू प्रीमियम पर्ल व्हाईट (केवल एस 11 में), डायमण्ड व्हाईट (एस 11 को छोडकर), नापोली ब्लैक, डी सेट सिल्वर तथा मॉल्टन रेड और 6 वेरिएण्टस एस3,एस5, एस 7 (120 बीएचपी), एस 7 (140 बीएचपी), एस 11 (140 बीएचपी) तथा एस 11 ( 4 डब्ल्यूडी के साथ 140 बीएचपी) में उपलब्ध होगी ।

नई ऑल पॉवर स्कार्पियो में नए फीचर्स और महत्वपूर्ण इनहांसमेंटस

शक्तिशाली परफार्मेस:
ऽ टाइकानिक पॉवरफुल एमहॉक इंजिन के साथ स्कार्पियो की सिग्नेचर थ्रिलिंग ड्राइव
व टब 103 केडब्ल्यू (140 बीएचपी) पॉवर डिलेवर करती है
व 320 एनएम का नया बढा हुआ टार्क
– इसका बढा हुआ लो -एण्ड टार्क आनंददायक सिटी ड्राइव सुनिश्चित करता है
– प्रचुर मिड-रेंज टार्क आनंददायक हाईवे ड्राइव प्रदान करता है
ऽ इसका 6ठी पीढी का बोर्ग वार्नर टर्बो चार्जर हर समय ड्राइव को उत्साहजनक और जोशीला बनाता है । एकदम नया इजी शिफ्ट 6 स्पीड ट्रांसमिशन परफार्मेस को अनुकूलतम बनाता है जिससे हाईवे पर क्रुइजिंग कर ईंधन की बचत करता है।
ऽ एनवीएच मंे नया रिफाइनमेंट केबिन में शांति को सुनिश्चित करता है।
ऽ 9.1 बोश्क एबीएस सिस्टम के साथ इसकी नई लेटेस्ट जनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम बढी हुई हाई-स्पीड ब्रेकिग और सुधरा हुआ ब्रेक फील प्रदान करता है।

इम्पोजिंग न्यू स्टाइलिंग:
ऽ क््रोम इनसर्टस के साथ नया इम्पोजिंग फं्रट ग्रिल
ऽ नए मस्कुलर अलॉय व्हील्स
ऽ इंटिग्रेटेड साइड टर्न इंडिकेटर्स के साथ नए ओआरवीएम
ऽ क्रोम बेजेल के साथ नए स्टाइलिश फॉग लैम्पस
ऽ एप्लिक क्रोम और ऐयरोब्लेड वाइपर के साथ नया इम्प्रेसिव टेलगेट
ऽ नए स्लीक रेड लेंस एलइडी टेल लैम्पस
ऽ रियर बम्पर पर नए रिडिजाइन्ड फुटस्टेप
ऽ नए क्लियर लेंस टर्न इंडिकेटस्र तथा हेडलेम्पस में बोल्ड क्रोम हाइलाइटस
ऽ नई अपर और लोअर ग्रिल मेश डिजाइन
ऽ नई स्किड प्लेट
ऽ न्यू लूक एयर एक्स्ट्रेक्टर्स

सुविधाजनक फीचर्स के साथ प्रीमियम इंटेरियर्स
ऽ फॉक्स लेदर रेप्ड स्टीरिंग व्हील तथा गियर लीवर के साथ नई प्लश लेदर सीटस
ऽ नया रूफ माउण्टेड सनग्लास होल्डर
ऽ नया मोबाइल होल्डर स्लॉट तथा बडे कबीहोल्स

टेक्नोॅलाजिकली एडवांस्ड फीचर्स
ऽ डायनामिक असिस्ट के साथ नया रिवर्स पार्किंग कैमरा
ऽ नया 1 टच लेन चंेज इंडिकेटर
ऽ नया ऑटो विण्डो रोल-अप
ऽ स्टेटिक बेंडिंग टेक्नोलॉजी तथा एलइडी आइब्रोज के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्पस
ऽ ब्लूटूथ/ सीडी/डीवीडी/यूएसबी/ऑक्स के साथ 15 सेंटीमीटर(6 इंच) टच स्क्रीन इंफोटैनमेंट
ऽ 10 भाषाओं में जीपीएस नेविगेशन
ऽ ड्राइवर इंफोमेशन सिस्टम
ऽ स्टीरिंग माउण्टेड ऑडियो तथा क्रुज कंट्रोल्स
ऽ कुशन सस्पेंशन और एण्टी रोल टेक्नोलॉजी
ऽ शिफ्ट -ऑन – द -फ्लाय 4 डब्ल्यूडी सिस्टम
ऽ इंटेलिपार्क
ऽ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएमज
ऽ टायर-ट्रोनिक्स
ऽ मइक्रो हायब्रिड टेक्नोलॉजी
ऽ रेन एण्ड लाइट सेंसर्स
ऽ वाइस असिस्ट सिस्टम

सुरक्षा फीचर्स
ऽ डयुअल एयरबेग्स (पैसेंजर $ड्राइवर)
ऽ एबीएस
ऽ पेनिक ब्रेक इंडिकेशन
ऽ कोलेप्सिबल स्टीरिंग कॉलम तथा साइड इंट्रुसन बीम्स
ऽ इंजिन इमोबिलाइजर
ऽ एण्टी-थेप्ट वार्निंग
ऽ सीट बेल्ट रिमाइंडर लैम्प
ऽ स्पीड एलर्ट
ऽ ड्राइविंग करते समय ऑटो डोर लॉक

महिन्द्रा के बारे में
महिन्द्रा समूह 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाला कंपनियों का एक फेडरेशन है जो लोगों को इनोवेटिव मोबिलिटी साल्युशंस के माध्यम से बढाने लायक बनाता है, ग्रामीण समृद्धता को प्रेरित करता है, शहरी जीवनयापन को बढा रहा है, नए व्यवसायों को पोषित कर रहा है तथा समुदाय को प्रोत्साहित कर रहा है। इसे यूटिलिटी वेहिकल्स, इंफरमेशन टेक्नोलॉजी, वित्तीय सेवाओं तथा भारत में वेकेशन ऑनरशिप के क्षेत्र में लीडरशिप का दर्जा हासिल है तथा परिमाण के हिसाब से यह विश्व की सबसे बडी टैªक्टर कंपनी है। इसके अलावा कृषि व्यवसाय, कम्पोनेंटस, कमर्शियल वेहिकल्स, कंसलटिंग सर्विसेज, एनर्जी, इंडस्ट्रियल इक्विमेंटस, लॉजिस्टिक्स,रियल एस्टेट, स्टील, एयरोस्पेस, डिफेंस और दो पहिया वाहनों के क्षेत्र में भी इसकी मजबूत उपस्थिति है। भारत में इसका मुख्यालय है और 100 देशों मे इसके 200,000 से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
महिन्द्रा के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.mahindra.com/टिवटर तथा फेसबुक: @MahindraRise पर विजिट करें ।

error: Content is protected !!