सामाजिक समरसता की मिसाल बन गए संतोष गंगेले- भंवर राजा

20171216_144659छतरपुर 16 दिसंबर 2017 जिले के कस्बा नौगांव सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी वास्तविक रुप से नौगांव नगर शहद बुंदेलखंड का नाम ऊंचा करने में अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम किया है आज उन्होंने अपने गृह निवास कुलदीप मैरेज हाउस में जो सामाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया इससे समाज में एक संदेश जाएगा उपरोक्त विचार महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमान में सिंह बाबा राजा ने सामाजिक समरसता सम्मान समारोह में कहे उन्होंने कहा कि हज से लौटे नौगांव नगर के सभी हज यात्री तथा चारों धाम से लौट कर आए नौगांव नगर के हिंदू नागरिक बंधु का एक समागम प्रयास इस अभिनंदन समारोह में देखने को मिला जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख जैन समुदाय के सभी लोग उपस्थित ही नहीं रहे सब में एकता सामाजिक समरसता की भावना यहां देखने को मिली ऐसा कार समाजसेवी संतोष गंगेले ने कर के नौ गांव का नाम प्रदेश में ऊंचा किया है नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा धीरेंद्र तिवारी ने कहा कि नौगांव नगर के समाज सेवी श्री संतोष गंगेले विगत कई वर्षों से ऐसे अद्वितीय सामाजिक काम करते हैं समाज में उदाहरण की दृष्टि से देखे जाते हैं जनपद उपाध्यक्ष श्री नीरज दीक्षित ने कहा समाज सेवी श्री संतोष गंगेले ने आज हिंदू मुस्लिम जैन समुदाय के लोगों को एक मंच पर बुलाकर सभी को समान रुप से सम्मान दिया तथा एकता और समरसता का प्रतीक है कार्यक्रम पूरे प्रदेश में नजीर के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा रानी दामोदर प्रसाद तिवारी ने कहा कि हज से लौटे यात्रियों एवं चारों धाम से लौटे हिंदू भाइयों बहनों का एक मंच पर एक साथ इस प्रकार से गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं बधाई देना तथा सम्मान होना नौगांव नगर के लिए ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है कार्यक्रम के आयोजक संतोष गंगेले कर्मयोगी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजना देवी गंगेले सर्वप्रथम हज से लौटे धार्मिक यात्रियों का गुलाब की पुष्प माला पहनाई गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी इसी प्रकार चारों धाम बद्रीनाथ केदारनाथ रामेश्वर जगन्नाथ पुरी यात्रा से लौट कर आए श्री चंद्र प्रकाश रावत श्री जुगल किशोर अग्रवाल सहित 10 लोगों का अभिनंदन वंदन किया सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत के साथ बैंड बाजे और मीठा खिलाकर मुंह मीठा कराया एक दूसरे गले मिले तथा शुभकामनाएं दी लोगों ने परिवार समाज राष्ट्र की कामना की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री शौकत अली जी ने कहा कि हमें विश्वास नहीं होता है ऐसे सामाजिक कार्यक्रम संतोष गंगेले ने करके नौगांव में अपना अलग स्थान बनाया है अधि ऐसे कार्यक्रम जिले प्रदेश और लास्ट स्तर पर होते रहे एकता सामाजिक समरसता और मजबूत होगी कार्यक्रम के आयोजक संतोष गंगेले ने कार्यक्रम के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए सभी की दुआएं और आशीर्वाद बटोरा तथा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती आशा रानी समाजसेवी डॉक्टर अंचल सेन मानवेंद्र सिंह मानू राजा शिवानंद तिवारी श्री रूप किशोर पाठक दिलीप शुक्ला पत्रकार राजेश शिवहरे श्री मुमताज खान श्री तारिक खान सहित सैकड़ों नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी ने इस आयोजन की भरपूर तारीफ की

error: Content is protected !!