लोधी समाज करेगा मृत्युभोज को पूर्णतः प्रतिबन्धित

m-2आगरा।पुरानी आबादी बोदला में लोधी चौपाल पर लोधी समाज की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी के नेतृत्व में सामाजिक कुरीति मृत्युभोज को पूर्णत बंद करने की मुहिम पर चर्चा की गयी। जिसमें सभी समाजसेवियो ने मृत्युभोज जैसी कुप्रथा के बंद करने पर सहमति जताई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि मृत्युभोज एक सामाजिक बुराई है। मृत्युभोज के कारण परिवार को दुःख के साथ साथ क़र्ज़ का भी भार सहना पड़ता है। जिससे वह परिवार सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़ जाता है। जिसका सीधा प्रभाव उनके भविष्य पर पड़ता। आनंद लोधी ने कहा कि समाज को मृत्युभोज का पूर्णत बंद करने के लिए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा गाँव गाँव जनजागरूकता कार्यक्रम चलाएगी। प्रत्येक रविवार को किसी ना किसी गाँव में जाकर लोधी युवा महासभा के पदाधिकारी बैठक कर मृत्युभोज को बंद करने की मुहिम चलाएँगे। इस मुहिम में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चहित की जाएगी। जिससे कि मृत्युभोज जैसी कुप्रथा के अंत का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे। हरिओम लोधी ने कहा कि लोधी समाज में जागृति का नया संचार हुआ है। मृत्युभोज जैसी कुप्रथा के अंत से समाज का निश्चित ही विकास होगा। जितेंद्र लोधी ने कहा कि समाज का युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी द्वारा चलाई जा रही मृत्युभोज बंद मुहिम में पूर्णत साथ है। बहुत जल्द लोधी समाज के साथ साथ अन्य समाज भी उस मुहिम का हिस्सा बनकर आने वाले पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल करेंगे। बैठक की अध्यक्षता शिव सिंह वैद्ध व संचालन हरिओम लोधी व जितेंद्र लोधी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में प्रमुख रूप से निहाल सिंह भोलेए अर्जुन सिंह लोधीए रमेश लोधीए वीरेन्द्र राजपूतएटुंडा रामए रामस्वरूप लोधीए बब्लू लोधीए नीरज राजपूतए पवन राजपूतए पुनीत राजपूतए डॉसुनील राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!