ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा मैं 2 दर्जन से अधिक प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित

-गत परीक्षा परिणाम घोषित
-डार्क ग्रीन ग्रीन ब्लू येलो बेल्ट प्रदान किए गए
-राष्ट्रीय स्तर में दमोह का परचम लहराने टीम रवाना

IMG20171224162616दमोह /ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 2 दर्जन से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने त्रैमासिक बेल्ट परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने खेल के जौहर का प्रदर्शन किया ।विदित हो स्थानीय बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था ।दिनभर चली उक्त परीक्षा को लेने के लिए ताइक्वांडो मतसोगी -डो मध्य प्रदेश चीफ प्रकाश बरसैंया( ब्लैक बेल्ट), कोरिया रिटर्न विकास नामदेव एवं सहयोगी आकाश अग्रवाल सुरेंद्र चौधरी ने ताइक्वांडो खेल के नए नियमों के अनुसार बेल्ट परीक्षा ली ।इस अवसर पर दमोह ताइक्वांडो एकेडमी के कोच नीरज दुबे एवं निधि दुबे की भी उपस्थिति रही।
परीक्षा परिणाम घोषित बेल्टों का वितरण-
आयोजित ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा के दौरान गत जुलाई में संपन्न हुई परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई जिसमें हाई ग्रीन से ब्लू बेल्ट -मनीष सिंह, अभीवंश दुबे को प्रदान किया गया। ग्रीन से हाई ग्रीन बेल्ट -शिवम गुप्ता येलो से ग्रीन मुकेश पाटकर, विक्रम ओबरॉय वाइट से येलो बेल्ट- अद्रिका दुबे, कृष्णा ताम्रकार, प्रबुद्ध सोनी ,दीपक राज ,तरुण, पटेल ,अभिनव पौराणिक, अनुराग माजी ,पीयूष ठाकुर, कृष्णा पटेल ,हर्षित श्रीवास्तव, युगांत मिश्रा, अंकित लोधी ,रितिक सोनी, तनुश्री गर्ग ,सत्यम गर्ग, यशवंत विश्वकर्मा, रितिका पारुषि को प्रदान किया गया। साथ गत परीक्षा परिणामों के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
विदित हो कि ताइक्वांडो कराटे का एक सुधरा हुआ स्वरूप है तथा इसको ओलंपिक खेलों में सम्मिलित किया गया है। जबकि कराटे को ओलंपिक में सम्मिलित नहीं किया गया है। बेल्ट परीक्षा प्रति 3 माह में आयोजित की जाती है जिसमें प्रशिक्षणार्थी हिस्सा लेते हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर लहराएंगे दमोह का परचम-
दमोह ताइक्वांडो एकेडमी मतसोगी- डो के प्रतिभागियों ने गत माह जबलपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर गोल्ड सिल्वर एवं कांस्य पदक प्राप्त करते हुए दमोह का परचम लहराया था ।आगामी 29,30 एवं 31 दिसंबर 2017 को जबलपुर के ही महाकौशल विश्वविद्यालय मैं राष्ट्रीय स्तर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं दमोह का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए दमोह ताइक्वांडो एकेडमी के छात्र-छात्राएं कोच नीरज दुबे एवं निधि दुबे के निर्देशन में रवाना हो चुके हैं ।सभी खेल प्रेमी एवं शुभचिंतकों ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

error: Content is protected !!