ब्लैक मनी छिपाने के लिए करोड़ों मांग रही है सरकारः रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को एक बार फिर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ब्लैकमनी में जिन लोगों का नाम सामने आया है, सरकार खुद उनसे पैसा मांग रही है। ब्लैक मनी के मुद्दे बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ब्लैक मनी को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाना चाहिए।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक इनकम टैक्स ऑफिसर का नाम न लेते हुए कहा कि इस अफसर ने उन्हें बताया कि जिन लोगों के नाम ब्लैकमनी मामले में सामने आए हैं, सरकार उन लोगों से 100 करोड़ रुपए तक मांग रही है। उन्होंने कहा- ब्लैकमनी के लिए ब्लैकमनी मांगी जा रही है। उन्होंने ब्लैकमनी और भ्रष्टाचार के मामलों को जांच कर रही सीबीआई की निष्पक्षता पर भी सवाए उठाए और कहा कि सीबीआई सरकार के हाथों की कठपुतली है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में टीम अन्ना के साथ जुड़े बाबा रामदेव ने टीम अन्ना द्वारा पॉलिटिकल पार्टी बनाए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन यह जरूर कहा कि वह अन्ना के सामाजिक आंदोलन के साथ हैं। उन्होंने कहा- देश से भ्रष्टाचार खत्म करना ही हमारा मकसद है। उन्होंने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य राजनीतिक दलों को सही रास्ते पर लाना है। उन्होंने साफ किया कि हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।

 

error: Content is protected !!