राज्य सभा मे रैगर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की

regarरैगर समाज नव निर्माण महासमिति के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, राजस्थान की मुख्य मंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे और भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी को ज्ञापन देकर राज्य सभा मे रैगर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की, प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन मे अवगत कराया की लोकसभा व राज्यसभा मे रैगर समाज को अभी तक प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया इससे समाज के लोगो मे निराशा की भावना पनप रही है, ज्ञापन मे बताया की राजस्थान मे रैगर समाज अनुसूचित जाती मे सबसे अधिक होने के बावजूद भी समाज को राजनीती मे प्राप्त प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाना अफ़सोसजनक है, इसलिए आगामी राज्यसभा की चार शीटों के चुनाव मे एक शीट पर रैगर समाज के योग्य एवं कर्मठ कार्यकर्ता को प्रतिनिधत्व दिया जाये जिससे समाज के लोगो मे अच्छा सन्देश जाये, ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल मे महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजुरानी कराड़िया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलचंद बिलोनिया राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष रामदयाल सोनवाल प्रदेश महासचिव मनोहर उज्जैनिया, युवा प्रकोष्ठ जयपुर जिलाध्यक्ष सुरेश आलोरिया सहित महासमिति के अनेक पदाधिकारीगन मौजूद थे

1 thought on “राज्य सभा मे रैगर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की”

Comments are closed.

error: Content is protected !!