एक माह में करो ग्राम पंचायत को ओडिएफ- कलाल

अधिकारियों ने निकाली स्‍वच्‍छता प्रभात फैरी
IMG-20160603-WA0126फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) । शाहाबाद 3 जून । स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत दांता को खुले में शौच से मुक्‍त करने के लिये मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के नेतृत्‍व में प्रात 5 बजे ग्रम पंचायत दाता में स्‍वच्‍छता रैली का आयोजन किया जो सभी वाडो में होते हुये अटल सेवा केन्‍द्र पर पहुची। जहॉ उपस्थित ग्रामीणो को सीईओ भगवती प्रसाद कलाल ने एक माह में सभी शौचालय निर्माण करवाने की अपील की तथा एक माह बाद भी जिन लोगो द्वारा शौचालय नही बनवाया जाता है उन्‍हें राशन, पानी, बिजली एवं सामाजिक पेंशनआदि सुविधाओं से वंचित करने की चेतावनी दी सरपंच सचिव को भी एक माह में ग्राम पंचायत ओडीएफ करने के सख्‍त निर्देश दिये तथा ओडिएफ नही करने पर ग्राम पंचायत के अन्‍य निर्माण कार्य स्‍वीकृत नही किये जायेगें। रैली में एडीएम रामप्रसाद मीणा, एसडीओ दीनानाथ बव्‍वल, तहसीलदार कैलाश चन्‍द मीणा, नायब तहसीलदार नन्‍दकिशोर मीणा, ब्‍लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी परसादी लाल मेहता, पीएईडी सहायक अभियन्‍ता मुरली मीणा, मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल मीणा, जिला समन्‍वयक मनीष शर्मा, कुलदीप सिंह , ब्‍लॉक समन्‍वयक धीरज चौरसिया, सरपंच गायत्री सहरिया, सचिव धनराज राठौर, समस्‍त वार्डपंच डीआरजी राजेश वर्मा, एएनएम, ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

1 thought on “एक माह में करो ग्राम पंचायत को ओडिएफ- कलाल”

  1. पीने के लिए पानी सिर पर लाते है दूर से, शौचालयो use करने के लिए पानी की व्यवस्था बहुत जरुरी है | नही तो जिन लोगो ने बना लिए वो भी use नही कर पाएंगे

Comments are closed.

error: Content is protected !!