अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने समय पूर्व कार्यो को पूर्ण करने के दिये निर्देश

13351081_1548628048778893_527619341_oफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) । दिनांक 04.06.2016 को अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद की अध्‍यक्षता में मुख्‍य मंत्री स्‍वावलम्‍बन के कार्यो की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखण्‍ड अधिकारी, दीनानाथ बबल, विकास अधिकारी सुधीर पाठक, अधिशाषी अभियन्‍ता जलग्रहण व भूसंरक्षक, अधिशाषी अभियन्‍ता पंचायत समि‍ति, क्रषि पर्येवेक्षक, सहायक अभियन्‍ता पीएचईडी एवं अधीशाषी अभियन्‍ता जल संसाधन विभाग उपस्थित थे।
अतिरिक्‍त कलक्‍टर रामप्रसाद मीणा ने बताया कि भूसरंक्षक के 18, पंचायतीराज के 46, नरेगा के 9, क्रषि विभाग के 40, उधान विभाग के 11, वन विभाग के 4, जल संसाधन विभाग का 1, कार्य पूर्ण होने से शेष है। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से एक एक कार्य की संभावित पूर्णता तिथि के सम्‍बन्‍ध में बिचार विमर्श कर सभी कार्य 15.06.2016 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उधान विभाग द्वारा व़क्षारोपण के कार्यो के लिये गढढे खोदने का कार्य 15.06.2016 से पूर्व पूर्ण कराने का आश्‍वासन दिया।
उपखण्‍ड अधिकारी दीनानाथ बबल ने सभी विभागीय अधिकारियों को पूर्ण किये गये कार्यो के फोटो अपलोड करने के निर्देश दिये। विकास अधिकारी शाहबाद ने बताया कि कुल 384 कार्यो मे से 252 कार्य पूर्ण हुये है उनमे से केवल 93 कार्यो के ही फोटो उपलोड किये हैं
अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने निर्देशित किया कि फोटो अपलोड व ओनलाईन करने का कार्य 05.06.2016 तक पूर्ण करे। सभी विभागो से अपने कार्यो की गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

1 thought on “अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने समय पूर्व कार्यो को पूर्ण करने के दिये निर्देश”

Comments are closed.

error: Content is protected !!