संगम विश्वविद्यालय में जीएसटी पर विचार मंथन

sangam-1स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के इकोफिन क्लब के तत्वाधान में जीएसटी एक राष्ट्र एक टेक्स मुद्दे पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संस्थान के कुलपति प्रोफेसर सुमेर सिंह, सीए शिवप्रकाश झंवर, सीए पियूष पारिक, सीए लक्ष्मण टिक्कयानी ने दीप प्रजव्लन कर किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने जी एस टी के कार्यान्वयन का समर्थन व विरोध के तथ्यों पर खुलकर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने बताया कि जी एस टी से कपड़े, मोबाईल बिल, बीमा प्रीमीयम और कारें, प्लाज्मा टीवी, ऐ सी की तरह लक्जरी वस्तुओं के पक्ष में अपना पक्ष प्रस्तुत किया। जबकि विपक्ष वक्ताओं ने आय की असमानता, बेतहासा मंहगाई की स्थिति, अन्तर राज्यीय कर व्यवस्था, राजनैतिक संघर्ष जैसे पहलुओं को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवचरण माथुर कन्या महाविद्यालय की छात्रा निकिता मुन्दडा़ द्वितीय स्थान पर सुशीला देवी माथुर महाविद्यालय की साक्षी सुराणा व तृतीय स्थान पर संगम विश्वविद्यालय की सेजल बाफना रही। एम एल वी टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कालेज के दल का प्रर्दशन भी अच्छा रहा। इस अवसर पर संगम विश्वविद्यालय के इकोफिन क्लब के सचिव अभिनव ओझा ने समापन सत्र में अपने विचार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!