नोखा में पुलिस ने की भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

*कब्जा कराने के प्रयास पर प्राणघातक हमला करने पर मौके से 15 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार*

*दो कुत्तों को भी लिया कब्जा में। पुलिस श्वानगृह (पुलिस लाईन) में सुपुर्द किया जावेगा।*

bikaner samacharबीकानेर । भू-माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत नोखा पुलिस ने जमीन पर कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों तथा बाहर के जिलों से बुलवाकर झगड़ा कर रहे 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि थानाधिकारी नोखा को टेलीफोन से सूचना मिली कि रोड़ा रोड़ भेड़िया दफ्तर के पास आपस में झगड़ा हो रहा है इस सूचना पर थानाधिकारी दरजाराम पुलिस निरीक्षक अपने थाना नोखा की टीम सर्वश्री रामेश्वरलाल हैड कानि. 169, लक्ष्मण राम हैड कानि. 166, अमृतलाल कानि. 879, केशराराम कानि. 980, देवाराम कानि. 567, रामावतार स.उ.नि, शिवराज कानि., अमित कुमार कानि. 1662, रामनिवास कानि. 860, तथा महिला कानि. श्रीमती जमना तथा सरिता तथा आर.ए.एसी जाप्ता को लेकर रवाना घटना-स्थ्ल पर पहुचें तो वहां पर सडक के बाई तरफ बनी दुकानो के अन्दर करीब 20-25 व्यक्ति जो एक पक्ष को लाठियों व सरियों से मारपीट कर रहे थे तथा इनके साथ कुछ व्यक्ति सुरक्षा गार्ड की वर्दी थे तथा एक व्यक्ति के पास दो कुत्ते (क्व्ळ) भी थे। थानाधिकारी नोखा एवं जाब्ता द्वारा झगड़ का रहे व्यक्तियों को रोका जाकर झगडे़ के बारे में पुछा गया तो सभी उत्तेजित होने लगे तथा दुसरे पक्ष को मारने पर उतारू होने लगे जिस पर दुसरे पक्ष से पुछा गया तो बताया कि ये लोग हमारी इन दुकानो पर कब्जा करने के लिए आए है जिनको बजरगं लाल ब्राह्मण लेकर आया है। इस घटना के बारे में थानाधिकारी नोखा ने तुरन्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर तथा वृत्ताधिकारी नोखा को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने वृत्ताधिकारी नोखा को तुरन्त मौका पर पहुंचने तथा थानाधिकारी नोखा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर वृत्ताधिकारी नोखा भी जाप्ता लेकर मौका पर पहुंचे गये। वृत्ताधिकारी नोखा एवं थानाधिकारी नोखा ने इन सभी व्यक्तियों को झगड़ा नहीं करने तथा कब्जा नहीं करने के सम्बन्ध में समझाया लेकिन ये लोग नहीं माने तथा और अधिक उत्तेजित होने लगे वा आम रास्ता होने के कारण काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इन व्यक्तियों के साथ कुछ महिलाऐं भी थी। इन सभी लोगों के नाम पते पूछा जाने पर इन लोगों ने अपना नाम क्रमशः (1) महेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ब्राह्मण (2) प्रेमकुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ब्राह्मण (3) पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति ब्राह्मण (4) पवन कुमार पुत्र बजरंग लाल ब्राह्मण निवासीगण वार्ड नम्बर 3 नोखा (5) कुलवन्त पुत्र माहीराम मेघवाल चमार निवासी डावतवास थाना सतनाली जिला महेन्द्र्र्रगढ़ (6) बलवन्त सिंह पुत्र श्री लालाराम अहीर निवासी झूंक थाना सदर महेन्द्र्रगढ़ (7) सुरेन्द्र कुमार पुत्र उम्मेद सिंह जाति अहीर निवासी वार्ड नं. 15 सतनाली रोड़ थाना सदर महेन्द्रगढ़ (8) प्रवीण कुमार पुत्र सुन्दरलाल जाति जाजड़ा ब्राह्मण निवासी न्यू पालन विहार फैस-1 गुड़गाव (9) सन्दीप कुमार पुत्र मंगलराम जाति अहीर निवासी काकरबल मिकनीला जिला महेन्द्रगढ़ (10) निरजंन पुत्र शिवकुमार अहीर निवासी चामघेड़ा थाना सदर महेन्द्रगढ़ (11) विश्वपाल सिंह पुत्र भिख्यारी सिंह जाति राजपुत निवासी इस्माइलगंज थाना सडाना जिला सीतापुर (12) बलवीन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रसिंह जाति राय सिक्ख निवासी 13 एच थाना हनुमागनढ़ टाउन (13) सतीशकुमार पुत्र सेहालसिंह जाति मोगी निवासी बस स्टैण्ड के पास पीएस कोटपुतली जिला जयपुर (14) श्रीमती परमजीतकौर पत्नी जगेन्द्रसिह जात रायसिख निवासी तलवाड़ा झील के पास, हनुमानगढ तथा (15) श्रीमति सीता पत्नी जनरेल सिंह जाति रायसिख निवासी टपुकड़ा थाना टपुकड़ा जिला अलवर बताया। इस सभी को मौका पर शान्ति व्यवस्था व काबिल दस्तदाजी जुर्म की रोकथाम हेतु इन सभी व्यक्तियों को धारा 151 सीआर.पी.सी मे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिनको न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मौका पर मारपीट मे उपयोग मे लिए गए लाठियां व सरिये तथा इनके द्वारा प्रयोग में लाये गये वाहन बोलरो व कार जिनके आगे पीछे व साईडो के शीशे टुटे हए है तथा गाड़ियों में लाठियां व सरिये डाल रखे थे जिनको जब्त किया गया। इनमें से गैरसायल कुलवन्त के पास दो जर्मन सेफर्ड बडे़ पालतू कुते (क्व्ळ) थे, जिनको लोगों में भय व्याप्त करने हेतु अपने साथ लेकर आये थे। इनको पुलिस श्वानगृह, पुलिस लाईन, बीकानेर में सुपुर्द किया जावेगा।
मारपीट में घायल सीताराम पुत्र रणछोड़ राम की लिखित रिपोर्ट पर इन सभी व्यक्तियों के विरूद्ध विभिन्न धारा आई.पी.सी. व आर्म्स एक्ट में अभियोग थाना नोखा में पंजीबद्ध किया गया। मुख्य आरोपी बजरंग लाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी हाल नोखा जो इन व्यक्तियों को जमीन पर कब्जा कराने व दुकाने खाली कराने हेतु लेकर आया था, मौका पर मौका से फरार हो गया। आरोपी बजरंग लाल पुत्र जगदीश प्रसाद के विरूद्ध थाना नोखा में 10 प्रकरण गम्भीर मारपीट, जमीन पर कब्जा करने तथा धोखाधड़ी के दर्ज है। गिरफ्तार शुदा सभी 15 व्यक्तियों इस प्रकरण में बाद पूछताछ गिरफ्तार किया जावेगा।
इस तरह नोखा कस्बा में बाहर के लोगों को बुलाकर गुण्डागर्दी करना तथा अशान्ति फैलाने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर सराहनीय कार्य किया है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

error: Content is protected !!