सिक्युरिटी कोर्स संबंधित चयन प्रक्रिया 1 दिसंबर से

badmer newsबाड़मेर, 28 नवंबर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. तथा पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुपर वाईजर के पद पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा कार्यक्रम बाड़मेर जिले मंे तहसील स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसंबर को राउमावि पचपदरा, 2 को राउमावि चौहटन, 3 को राउमावि शिव, 4 को राउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर, 5 को राउमावि बायतू एवं 6 को राउमावि धोरीमन्ना मंे भर्ती चयन परीक्षा आयोजित होगी। इसका समय प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा राजस्थान के 235 युवकों का चयन किया जाना है। आवेदन शिक्षित एवं शारीरिक फिट आयु 18 से 35 वर्ष, 10वीं पास या फेल, लम्बाई 170, एसटी, एससी के लिए 168 सेमी और वजन 55 किलो का मापदण्ड पूरा करता हो। सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। इनको भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों जैसे दिल्ली लाल किला, कुतुब मीनार, हेमाई टोम का मकबरा, आगरा का लाल किला, फतेहपुर सीकर, बुलन्द गेट, जैसलमेर का किला, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।

पंचायतीराज उप चुनाव आज
बाड़मेर, 28 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे नगरीय निकाय, पंचायतीराज संस्थाआंे के रिक्त पदांे के लिए मंगलवार को उप चुनाव होगा। इस दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रांे मंे आने वाले समस्त विभागांे,संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 16, रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्डपंच संख्या 7 के लिए खेजडि़लायाली एवं सरवड़ी चारणान मंे मंगलवार को उप चुनाव होगा। इसी तरह धनाउ एवं जैसिंधर स्टेशन ग्राम पंचायत मंे उप सरपंच के निर्वाचन के लिए 30 नवंबर को ग्राम पंचायत की बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि नगर परिषद के वार्ड 16 मंे सामुदायिक सभा भवन हनुमानजी का मंदिर,शास्त्रीनगर बाड़मेर मंे उप चुनाव के लिए मतदान होगा।
उप चुनाव क्षेत्रांे मंे आज सूखा दिवसः पंचायत उप चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रांे एवं उनसे लगते हुए 5 किमी परिधीय क्षेत्रांे मंे 29 नवंबर को मतगणना दिवस की समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्र मंे किसी भी प्रकार का मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतःनिषेद्व होगा।
अष्टम् वार्षिक परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि कल
बाडमेर, 28 नवंबर। अष्टम् वार्षिक परीक्षा 2017 अर्थात प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2017 के आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 30 नवंबर है।
डाईट के प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्रांे को 3 दिसंबर तक आवश्यक रूप से संबंधित संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जाना है। संग्रहण केन्द्र बाड़मेर, बालोतरा, बायतू, चौहटन, धोरीमन्ना,शिव, सिणधरी,सिवाना, गडरारोड़,धनाउ, सेड़वा, गुड़ामालानी, समदड़ी,कल्याणपुर, पाटोदी,गिड़ा एवं रामसर मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालयांे को निर्धारित किया गया है। संग्रहण केन्द्राधीक्षक समस्त आवेदन पत्र मय सूची 8 दिसंबर तक आवश्यक रूप से डाइट बाड़मेर को प्रेषित करें।

1 thought on “सिक्युरिटी कोर्स संबंधित चयन प्रक्रिया 1 दिसंबर से”

Comments are closed.

error: Content is protected !!