युवा महोत्सव से प्रतिभाएं होगी प्रोत्साहित-चौधरी

जिला युवा महोत्सव मंे जिले भर से आए कलाकारांे ने दी प्रस्तुतियां
unnamed-4बाड़मेर।युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव जैसे आयोजन युवा प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। ताकि सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रतिभाआंे को आगे बढने का मौका मिल सके। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2016 के दौरान यह बात कही। बायतू विधायक चौधरी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पंचायत समिति क्षेत्र पर इस तरह के आयोजन के बाद जिला मुख्यालय पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमंे चयनित होने वाली प्रतिभाएं राज्य स्तर पर बाड़मेर का नाम रोशन करेगी। उन्हांेने राज्य सरकार की ओर से विभिन्न क्षेत्रांे की प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए गए प्रयासांे की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजनांे से प्रतिभाआंे को प्रोत्साहन मिलता है। उन्हांेने कहा कि जिनका चयन नहीं हुआ है कि वे आगामी समय मंे अच्छी तैयारी करें। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रतिभाआंे की कमी नहीं है बस उनको तलाशने एवं तराशने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे बाड़मेर के लोग विभिन्न क्षेत्रांे मंे अपने जिले का नाम रोशन कर रहे है। युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव मंे पंचायत समिति स्तर पर आयोजित हुई 16 तरह की प्रतियोगिताआंे मंे प्रथम स्थान पर रहे कलाकारांे ने प्रस्तुतियां दी। समारोह मंे विशिष्ट अतिथि के रूप मंे केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड सुंदरराज, साउथ वेस्ट माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक अनिल सूद, विनायिका माइनिंग इंफ्रा इस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक मगसिंह राजपुरोहित, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जिला महामंत्री भाजपा कैलाश कोटड़िया, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, मोहनलाल कुर्डिया, किसान कन्या छात्रावास की व्यवस्थापिका अमृत कौर, भाजपा प्रवक्ता तनेराजसिंह, छगनलाल जाटोल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल ने स्वागत भाषण दिया। सर्कल आर्गेनाइजर गाइड ज्योतिरानी महात्मा ने आभार जताया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रामेश्वरी चौधरी एवं हरीश जांगिड़ ने किया। इस दौरान व्याख्याता हुकमाराम सुथार, रमेशसिंह इंदा, रघुवीरसिंह तामलोर, डॉ. राधा रामावत, सुशिला देवी, शांति चौधरी, धर्मेन्द्र फुलवारियां, सददाम हुसैन, कमला चौधरी, धापू, स्वरूप पंवार, बिहारी माली समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा ने बताया कि जिला स्तर पर 16 तरह की सांस्कृतिक प्रतिभाआंे के विजेता सम्भाग स्तर पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर से प्रथम विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इन्होंने निभाई निणार्यक की भूमिका-निणार्यक चित्रकार प्रकाश सोनी, रमेश चौहान, दमन त्रिपाठी, रामजीवन विश्नोई, कमलेश बोहरा, हंसराज जयपाल, बाबूलाल सैनी, निर्मल खरे,
ये रहे प्रथम-सीओ गाइड़ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि तबला मंे गनी खान, वीणा में गुलाब खान, हारमोनियम में डिम्पल वैष्णव, गिटार में पुष्पेंद्र, ढोलक में हयात खान, आशु भाषण में उज्जवल सिंह व नेहा राठौड़, शहनाई में स्माईल खान, चित्रकला में प्रियंका देवासी, एकल गायन में प्रियंका शर्मा, नाटक में जगपाल एण्ड पार्टी, खड़ताल में निले मीठे खान, अलगोजा में खब्बड़ खान, घड़ा वादन में अगराराम, कामायचा में कुष्ठा खान, पुंगी वादन में मोटा खान, ढोल वादन में स्वरूप खान, मोरचंग वादन ललित खान, रावण हथा दोलाराम, फडवाचन खेताराम, तारावादन में सलीम खान, सामुहिक गान में तनीषा एण्ड पार्टी, कथक नृत्य में गेरो कुमारी, सामुहिक लोक नृत्य में नेहा एण्ड पार्टी रहे। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम रहे शक्ति सिंह एण्ड पार्टी को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार से नवाजा गया।
दिन भर रही धूम-युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव आयोजन में युवा प्रतिभाआंे का सुबह 8 बजे से सांय 7 बजे तक भगवान महावीर टाउन हॉल में विभिन्न प्रतियोगिता की धूम रही शहर के हजारों लोग देर सांय तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहे।

सीओ
ज्योति रानी महात्मा
मो.7023333261

error: Content is protected !!