मुख्यमंत्री ने नागर के परिजनों को दी सांत्वन्ना

dsc_0105बारां, 16 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे शुक्रवार को अटरु क्षेत्र के सहरोद गांव पहुंची। यहां उन्होने समाजसेवी दिवंगत पटेल रामनारायण नागर के घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनसे जुड़ी यादों को ताज़ा किया।
मुख्यमंत्री प्रातः लगभग 10 बजकर 5 मिनट पर हेलीकॉफ्टर द्वारा झालावाड़ से सहरोद गांव में बनाए हेलीपेड पहुंची। उनके साथ क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह, राज्य जनअभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर भी थे। तत्पश्चात स्वर्गीय नागर के घर पहुंचकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां पर वे नागर के परिजनों से देर तक आत्मीयता से मिली एवं पुरानी यादें ताज़ा की। वे नागर की पत्नी श्रीमती द्वारिका बाई के साथ बैठी और गुजरे पलों को याद किया। इससे पूर्व सहरोद पहुंचने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबू लाल वर्मा, बारां विधायक रामपाल मेघवाल, सांगोद विधायक हीरालाल नागर व किशनगंज विधायक ललित मीणा, संभागीय आयुक्त रघुवीर सिंह मीणा, आईजी विशाल बंसल, जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह तथा अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
विकास कार्यों पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने सहरोद यात्रा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता में जिले के विकास कार्यों की भी चर्चा की। उन्होने परवन वृहद सिंचाई परियोजना की प्रगति सहित बामला-सहरोद सड़क निर्माण पर बातचीत की।

फ़िरोज़ खान,बारां

error: Content is protected !!