आओ ऐकर बने प्रषिक्षण षिवर

IMG-20170224-WA0019बाड़मेर 24.02.2017
राजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक मंे आयोजित हो रहे ‘‘आओ ऐकर बने’’ प्रषिक्षण षिविर में महाषिवरात्री के पावन पर्व पर आज के प्रषिक्षण षिवर के मुख्य अतिथि कानराज पुनिया प्रोफेसर पी.जी कॉलेज बाड़मेर ने बताया की बाड़मेर मंे पहली बार ऐसा प्रषिक्षण षिविर चलाया जा रहा है। जिसमें थार नगरी जैसे पिछड़े इलाके से कुछ छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच पर लाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। प्रषिक्षण षिविर की अध्यक्षता कर रहे आदर्ष किषोर जाणी प्रोफेसर पी.जी कॉलेज बाड़मेर ने बताया कि ऐकरीग के महान जादूगर डा. बी.डी. तातेड़ साहब और प्रषिक्षण षिविर संचालक तारा चौधरी ने बालिकाओं के लिए अनुठी पहल की है मैं चाहता हुॅ कि ऐसा प्रषिक्षण हमारे कॉलेज के छात्र वर्ग के लिए प्रारम्भ किया जावे ताकि वो ऐकरीग की कला सिख सके। प्रषिक्षण षिविर के विषिष्ठ अतिथि दिपसिह भाटी व्याख्याता स्टेषन रोड़ बाड़मेर ने बताया कि वास्तव मंे इस षिविर में बालिकाओं ने ऐकरीग की कला सीखी है। तारा चौधरी अधिक्षक राजकीय बालिका छात्रावास बाड़मेर ने प्रषिक्षण षिविर का प्रतिवेदन पेष किया। षिक्षाविद् बी.डी. तातेड़ ने षिविर की विस्तृत जानकारी दी। खींयाराम भादू ने आभार व्यक्त किया।

तारा चौधरी
अधीक्षक
राजकीय बालिका छात्रावास, बाड़मेर

error: Content is protected !!