नाटक व चेतना गीतों से दी जानकारी – सखलेचा

20170225_163538बाड़मेर 25 फरवरी 2017
जिला प्रषासन एंव निवार्चन विभाग द्वारा चलाये जा रहे युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत जिले के तहसील व उप तहसील मुख्यालयों तथा बडे़ कस्बों मंे चेतना कार्यक्रमों का आयोजन के दौरान बाड़मेर शहर में शनिवार को रा.उ.मा.बा. विद्यालय में युवा पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मकसद 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सुचियों मंे अपना नाम जुड़वाने एंव सजग मतदाता बनने के लिये प्ररित करना है। बाड़मेर शहर कि रा.उ.मा.बा. विद्यालय के चेतना कार्यक्रम के दोरान कल्ला-जल्पा ने नाटक और लोक गीतो के माध्यम से युवाओं को मतदाता सुचियों में अपना पजीकृत करवाने का सन्देष दिया।
कार्यक्रम मंे निर्वाचन विभाग से बाबूलाल सखलेचा ने युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान से जुड़ी जानकारी से अवगत करवाया और सम्बधित बीएलओ से प्रपत्र 06 में आवेदन फार्म भरवाकर जमा करवाने कि बात कही। विद्यालय कि प्रधानाचार्या गीता बेन ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतिया के लिए पंजीकरण करवाने का आहवान किया। जमाल खान एण्ड पार्टी के जमाल खान, सरूप खां महाबार, फकीरा खान, सिकन्दर खां, फरीद खां ने लोक गीतो, नृत्य व नाटक के माध्यम से प्रेरित किया।

जमाल खान
लोक कलाकार
मो. 9783135516

error: Content is protected !!