महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सम्मेलन 22 अप्रैल को

jaipur samacharजयपुर, 9 अप्रैल
महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को रोकने, जागरूकता व नीतिगत क्रियान्वयन के लिए जन प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन 22 अप्रैल को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
अर्न्तराष्ट्रीय संगठन – ‘‘सेव दी चिल्ड्रन’’, लोक संवाद संस्थान एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में सांसद, विधायक, मेयर, पार्षद सहित जन प्रतिनिधि भाग लेंगे।
‘‘सेव दी चिल्ड्रन’’ राजस्थान के समन्वयक संजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने समाज में लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह जैसी समस्याओं पर जागरूकता बढ़ाये जाने के इस प्रयास में विधायकांे, सामाजिक संगठनों व मीडिया के सक्रिय समर्थन के लिए आह्वान किया।
शर्मा ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा (जेण्डर बेस्ड वायलेंस) अभियान का प्रभावी तरीके से पता लगाने के क्रम में साक्ष्य आधारित कानूनी और नीतिगत ढाँचे के क्रियान्वयन के लिए 2 साल से राजस्थान सहित कई प्रदेशों में चल रही परियोजना को अभियान के रूप में चलाया जाएगा जिसकी शुभारम्भ 22 अप्रैल को राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता के भदेल के नेतृत्व में किया जाएगा।

कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया सलाहकार
मो. 9414047744

error: Content is protected !!