निशुल्क चिकित्सा शिविर आज

bikaner samacharबीकानेर, 29 अप्रेल। नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को वरदान हॉस्पिटल एवं एन.आर. असवाल चैरिटेबल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आइ.टी.चौराहा, व्यास कॉलोनी स्थित वरदान अस्पताल में थॉयराइड, डायबिटिज, एवं नाक,कान एवं गला रोग चिकित्सा निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा।
वरदान हॉस्पिटल के संचालक सुप्रसिद्ध मनोरोग चिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि शिविर में पी.बी.एम. अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ.वी.के.असवाल व कान,नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अविरल असवाल सेवाएं दंेगी।
उन्होंने बताया कि शिविर में शुगर, बी.पी., थॉइराइड, हृदयरोग, श्वास रोग, लिवर व किडनी संबंधी रोग, गंठिया रोग, लकवा, मिर्गी, माइग्रेन,डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड रोगों का इलाज एम.डी.मेडिसिन डॉ.विनोद असवाल करेंगे। वहीं नाक,कान एवं गले का कैंसर, थाइराइड का बढ़ना, कान के पर्दे में छेद, कान की हड्डी का गलना, नाक की हड्डी का बढ़ना, नाम में मास का बढ़ना, नाक में खून आना, आवाज का भारी होना व बहरापन आदि रोगों का चिकित्सा एम.एस.ई.एन.टी. डॉ.अविरल असवाल करेंगीे।
शिविर स्थल पर थाइराइड प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, नाक,कान, एवं गले की वीडियो एन्डोस्कॉपी की जांच नाम मात्र की शुल्क पर तथा शुगर व बी.पी.की निःशुल्क जांच ंकी जाएगी।

error: Content is protected !!