विजय ऐलानी महानगर अध्यक्ष (युवा), बाल संस्कार शिविर 28 मई से

bikaner samacharबीकानेर 26/5/17। भारतीय सिंधु सभा महानगर की कार्यकारिणी में विजय ऐलानी को युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐलानी ने अपना कार्यभार संभालने के बाद कहा है कि वे अधिक से अधिक समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य तीव्र गति से करेंगे। संभाग प्रभारी हासानंद मंघवानी और पूर्व प्रदेश सेवा प्रमुख श्याम सुंदर आहूजा ने बताया कि 28 मई 2017 से बीकानेर में बाल संस्कार शिविर आरंभ किए जा रहे हैं। प्रथम शिविर 28 मई को पवनपुरी तीन नंबर सेक्टर में प्रचार मंत्री राजकुमार बलिरमानी के निवास पर सुबह आठ से नौ बजे तक लगाया जाएगा जिसका उद्घाटन जिला संरक्षक कमलेश सत्यानी व विजय ऐलानी, सुरेश हिन्दुस्तानी करेंगे। शिविर में मंत्री अनिल डेंबला, गुंजन गंगवानी अपनी सेवाएं देंगे, शिविर 10 दिन चलेगा। शिविर में प्रतिदिन बालकों को अल्पाहार में सिंधी व्यंजन दिए जाएंगे व शिविर समापन पर प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा अमरलाल जी का मंदिर रथखाना में प्रभारी राजेश केशवानी, अशोक खत्री, सुरेश हिंदुस्तानी, संत कंवर राम धर्मशाला धोबीतलाई में प्रभारी भारती ग्वालानी, लक्ष्मण किशनानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, रुक्मणी वलीरमानी, मुक्ताप्रसाद नगर में प्रभारी मानसिंह मामनानी, किशोर मोटयानी, राजकुमार मोटवानी, चेतन खत्री, हरीश भंभाणी, श्रीडूंगरगढ़ में नवीन वासवानी मंत्री, मुरलीधर अध्यक्ष आदि प्रभारियों के नेतृत्व में बाल संस्कार शिविर लगाए जाएंगे।
किशन सदारंगानी
अध्यक्ष, महानगर

error: Content is protected !!