फ़िरोज़ खान
किशनगंज 19 जुलाई । समरानियां मौसम ने एक बार फिर करवट बदली ओर बुधवार की शाम तेज बारिश के बीच गुजरा। तेज बारिश से जहां एक ओर उमस व गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली, वही खेत मे बीज डाल चुके किसान को भी अब आस बंध गई। आज सुबह से बादल छाये हुए थे, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद मौसम खुल गया। धूप निकली ओर उमस व गर्मी ने लोगो को बेहाल कर दिया। शाम 4:30 बजे मौसम का मिजाज फिर बदला ओर काली घटाये छा गई। शाम 4:30 बजे से रिमझीम शुरू हुई ओर देखते ही देखते मूसलाधार बारिश होने लगी। देर शाम तक रिमझीम बारिश का दौर चलता रहा, ओर लोगो को उमस, गर्मी से राहत मिली।