स्पेशल आउटरीच कैम्प आयोजित

bikaner samacharबीकानेर, 26 जुलाई। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (अणचाबाई अस्पताल) द्वारा स्लम एरिया वार्ड 33, जैलवैल सिद्ध बाबा की बगीची में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर(स्पेशल आउटरीच कैम्प) का आयोजन किया गया।

शिविर प्रभारी डॉ. मो. अबरार पंवार ने बताया कि शिविरि में 177 मरीजो को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गइर्ं। आशा सहयोगिनी के माध्यम से स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व स्कूल पौशाक का निःशुल्क वितरण किया गया ।

शिविर में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. अबरार पंवार, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू कला माथुर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जियाउल हक गौरी, लिलम्मा थोमस, मुमताज, सरोज पंवार, रोहित शर्मा, नवरतन छींपा, अनवर अली भाटी, सुनील कुमार स्वामी, उमरदराज, सुरेश कुमार व पिंकी शर्मा द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी गई।

एनयूएचएम के आदेशानुसार उपलब्ध कराये गए विजिटर दन्त हाईनिस्ट संजय शर्मा व ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट राजेन्द्र ने रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 82 रक्तजांच तथा 09 बच्चों का टीकाकरण सहित 177 मरीजो को निःशुल्कं चिकित्सा सेवाएं दी गई। शिविर के सफल आयोजन पर प्रभारी अधिकारी द्वारा पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, विजय कुमार वर्मा व समस्त मोहल्ले वासियों का आभार व्यक्त किया गया।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!