सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

sindhi acedamy logo 1जयपुर, 27 जुलाई (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में गुरूवार, 27 जुलाई, 2017 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मण भंभानी ने की। गोष्ठी में साहित्यकार सर्वश्री डा0खेमचन्द गोकलानी ’’खीमन’’ ने कविता ’’मोटी आऊ, मुहिंजी मिटी’’, कन्हैया अगनानी ने लघु कहानी ’’विष्वास’’, हरीष करमचंदानी ने कविता ’’केन्हि सां हथ मिलाया, विसरण जी ज़रूरत’’, टी.आर.शर्मा ने लेख ’’सिन्ध स्मृति दींह आहे अखण्ड भारत जी राह’’, डा.हरि जे. मंगलानी ने कविता ’’नई दुनिया’’, गोबिन्दराम माया ने आलेख ’’टी0वी0अ ते सिन्धी चैनल जी अहमियत’’, गिरधारी लाल मुल्तानी ने कविता ’’मुहिंजा दोस्त’’, दयालदास ईसरानी ने कविता ’’सवे सूर सांढियां अथम’’, ज्योति ने हास्य लेख ’’मिजमान तव्हां कडहिं विन्दा’’, गोपाल ने कविता ’’टमाटो’’, हेमा मलानी ने कविता ’’नंढपण जी बारिष’’, नानकी मलानी ने कविता ’’अहम’’ एवं लक्ष्मण भंभानी ने कहानी ’’डकिणी’’, प्रस्तुत की।
गोष्ठी में अकादमी के पूर्व सदस्य, सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार आदि उपस्थित थे।

सचिव

error: Content is protected !!