फ़िरोज़ खान
बारां 28 जुलाई । मझारी सहरिया कालोनी में करीब 40-50 परिवार निवास करते है । फूलचंद सहरिया ने बताया कि बस्ती के करीब 20 बच्चे यहाँ से मझारी स्कूल में पढ़ने जाते है । मगर रास्ते मे ऊंडा नाला पड़ने की वजह से बारिश में स्कूल से सम्पर्क टूट जाता है । क्योंकि इसमें पानी की आवक तेज होने के कारण इसको पार करना जान जोखिम में डालना है । वही मझारी गांव से सहरिया कॉलोनी तक जाने वाले मार्ग पर बारिश में कीचड़ रहता है । इस रास्ते पर अभी तक भी सड़क निर्माण नही हुआ है । इस कारण लोग इस कीचड़ में होकर ही आते जाते है । और इसी मार्ग पर नाला पड़ता है । जिसमे होकर निकलना मुश्किल है । महिला कोसा बाई ने बताया कि अगर कोई बीमार पड़ जाए तो बारिश के समय ले जाना मुश्किल हो जाता है । मरीज को कंधे पर उठाकर दो तीन आदमी मिलकर इस नाले को पार करवाने के बाद ही शाहाबाद पहुंच पाते है । उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी ना तो नाला बना है और ना ही सड़क बनी है । महिला ने बताया कि डिलेवरी वाली महिला को तो इस नाले को पार करवाना मुश्किल होता है । वही बच्चे भी स्कूल नही जा पाते है । कई बार तो बारिश में ऐसे मौके भी आते है कि नाला आने पर दोनों और लोग नाला उतरने का इंतजार करते रहते है । इसी तरह बस्ती के अंदर भी सड़क व नालियों का निर्माण नही होने के कारण बारिश में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है ।
कब बनेगा नाला
वैसे तो छोटे छोटे गांवो में नालो की समस्या हर जगह देखने को मिलती है । मगर यह नाले गांव वालों के लिए समस्या बने हुए है । ग्राम पंचायत को इस तरह की परेशानियों को देखते हुए नालो का निर्माण करवाना चाहिए ।
ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेज रखे है स्वीकृति के अभाव में काम नही हो पाया है । जैसे ही स्वकृति मिलेगी काम शुरू हो जाएगा । वहीँ बस्ती के अंदर कच्चे रास्तो की भी स्वीकृति आने वाले ही उनमे इंटर लॉकिंग काम भी जल्द चालू होने वाला है ।
राजू खंगार सरपंच ग्राम पंचायत कस्बानोनेरा ।