नाल स्कूल में दो शौचालय का लोकार्पण

31july-2017-sulab shochalay-nal-1बीकानेर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाल में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा दो शौचालय का निर्माण करवाया गया जिसका लोकार्पण सोमवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने किया। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शेखर आचार्य ने बताया कि क्लब द्वारा महिला व पुरुष के अलग-अलग दो शौचालय का निर्माण करवाया गया है। इस अवसर पर रोटेरियन गुलाब सोनी, गिरिराज जोशी, शेखर आचार्य, विनोद सुथार, पवन सुथार, घनश्याम रामावत, सुरेश राठी, अरविन्द पारीक तथा ग्रामीण व शाला स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!