फ़िरोज़ खान
बारां 6 अगस्त । रविवार को अपनापन सेवा संस्थान ने ग्राम हीरापुर तहसील किशनगंज सरकारी विद्यालय एवं कब्रिस्तान में विभिन्न प्रजातियों के सो पौधे लगाएं और साथ ही समस्त सदस्यों ने उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया|
इस अवसर पर किशनगंज शाहाबाद विधायक ललित मीणा ने आम सभा की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों की सरकारी विद्यालय की चारदीवारी अभी तक नहीं होने की शिकायत की तो विधायक ने शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जिसके कारण समस्त ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से धन्यवाद अर्पित किया |
इस क्रम में विधायक ने आगे बताया कि अपनापन सेवा संस्थान ने 11 हजार पौधे लगाने का जो संकल्प लिया है वह एक एनजीओ के लिए बहुत सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है साथ ही समस्त संस्थान के सदस्यों एवं ग्रामीणों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया |
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा बारां देहात अध्यक्ष शंभू दयाल नागर ने बताया कि संस्थान निरंतर अपने लक्ष्य की तरफ तेज गति से कार्य कर रहा है संस्थान के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी इस पुनीत कार्य के प्रति निष्ठावान है |
संस्थान के उपाध्यक्ष महबूब खान ने सभा में उपस्थित बच्चों एवं ग्रामीणों को पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि शीघ्र ही संस्थान मंडल किशनगंज और शाहाबाद में कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे एवं संस्थान की समाजसेवी गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करेंगे |
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम मीणा ;भाजपा किशनगंज मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण नागर ;मंडल महामंत्री मुकेश गुरुदिया ;भाजपा वरिष्ठ नेता उम्मेद सिंह चौधरी (टीटू) पवन चौधरी ;प्रमोद नगर ; जगमाल भाई ;जाहिद भाई ; जाहिर हुसेन ; रफीक खान ;जलील खान ;दयाराम आहेड़ी आदि थे ।