प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

संगठन व षिक्षा से होगा समाज का विकासः सोडाला
बाड़मेर
स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वाधान में प्रतिभा, भामाषाह सम्मान समारोह, रक्तदान षिविर का आयोजन प्रदेषाध्यक्ष अध्यक्ष रणजीतसिह सोडाला के मुख्य अतिथि एवं पूर्व यूआईटी उम्मेदसिह तंवर, भंवरसिह मौलवी पूर्व प्रदेषाध्यक्ष, गोरधनसिह राठौड़, फरससिह पंवार, शंकरसिह राठौड़, मूलसिह गहलोत, गोपालसिह जोधा, मीनू कंवर, भंवर कंवर शर्मिला चौहान, जबरसिह दईया, कोजराजसिह थयात, डॉ. नीम्बसिह पंवार, बादलसिह दईया, रविन्द्रसिह भाटी, अमोलखसिह दईया, दुर्जनसिह गुडीसर के विषिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता, ईष्वरसिह जसोल कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वरूपसिह पंवार ने की। कार्यक्रम संयोजक दिलीपसिह गोगादे ने बताया कि ऑचल सिनेमा के आगे से वाहन रैली का आयोजन किया गया जो शहर के विभिनन स्थानों से होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुॅची जहां पर प्रदेषाध्यक्ष सोडाला ने पहुॅचकर कार्यक्रम की शुरूआत रक्तदान से की। युवाओ ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए 55 जनो ने रक्तदान किया। इसी कड़ी में समाज के षिक्षा में अग्रणी छात्र-छात्राओं व रक्तदान करने वाले 300 प्रतिभाआों का सम्मान किया गया। उसके बाद समाज के भामाषाह को सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व यूआईटी चैयरमैन उम्मेदसिह तंवर ने कहा कि समाज में षिक्षा की महत्ती आवष्यकता है। बच्चो को षिक्षा पर जोर देने चाहिए। गोरधनसिह राठौड ने कहा कि समाज में प्रजातंत्र में समाज को अपनी राजनीती में अपनी अलग पहचान बनानी होगी। अजमेर जिलाध्यक्ष शंकरसिह राठौड ़ने कहा कि समाज में महिला को षिक्षित करना चाहिए जिससे महिलाओं के साथ समाज का विकास होगा। पाली जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत ने कहा कि आज का युवा देष का भविष्य है और हर युवा को समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर समाज को आगे लाने में सहयोग करना चाहिए। डॉ. नीम्बसिह पंवार ने मेजर दलपत सिंह की जीवनी पर प्रकाष डाला और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलामहामंत्री फरससिह पंवार ने स्वागत भाषण दिया।

मुख्य वक्ता ईष्वरसिह जसोल ने कहा कि समाज को संगठित रहकर ही विकास संभव है युवा समाज की रीढ की हड्डी है। मुख्य वक्ता प्रदेषाध्यक्ष रणजीतसिह सोडाला ने कहा कि समाज में षिक्षा व संगठन बहुत ही जरूरी है जो समाज संगठित रहा है वह अपना हक लेकर रहा है। आज का समय एकता का है हमे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करना है और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा षिक्षिक करना है। समाज को अभी तक राजनीति हक नही मिला है। युवा शक्ति समाज की मुख्यधारा से जोड़कर समाज को आगे लाना। जिलायुवा अध्यक्ष भाखरसिह सोनड़ी, हरिसिह राठौड़, शर्मिला चौहान, मीनू कंवर षिवगंज ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिह पंवार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है हर इंसान अपने जीवन में अनेको बार रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा जिलामहामंत्री पृथ्वीसिह पंवार ने किया। कार्यक्रम में पूर्व उप सभापति चैनसिह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष किषनसिंह राठौड़, भीखमसिह गोयल, तनेजराजसिह गहलोत, खीमराजसिंह सोढ़ा, गोविन्दसिह सोढ़ा, सोहनदांता, आसूसिह परिहार, गोविन्दसिह सरदारपुरा, धर्मेन्द्रसिह परिहार, जेठूसिह दांता सहित सैकड़ो युवा मौजूद थे।

स्वरूपसिंह पंवार
जिलाध्यक्ष
मो. 9782293716

error: Content is protected !!