पींजना के लोगो को नही मिला जुलाई व अगस्त का गेंहू

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 20 सितंबर । पींजना पंचायत मुख्यालय के राशन उपभोक्ताओं को जुलाई व अगस्त माह का गेंहू नही मिलने के खेरुआ समुदाय के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उपभोक्ताओं ने बताया कि गत दिनों डीलर इंद्र साहू को रसद विभाग द्वारा गांव वालों की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया था । इस कारण इसने दो माह का गेंहू इन उपभोक्ताओं को वितरण नही किया । और विभाग ने गाड़ीघटा के डीलर को वितरण करने के आदेश दे दिए । निलंबित डीलर द्वारा वर्तमान डीलर को 106.66 किवंटल का ही स्टॉक दिया है । इस कारण पूरा स्टॉक नही दिए जाने से अभी भी सितंबर माह में भी सैकड़ो उपभोक्ता का गेंहू नही मिला । रामस्वरूप को 3 माह, पूरन को अगस्त, प्रेमचन्द को 3 माह, दिलीप को जुलाई माह, अशोक को एक माह, मदनलाल को जुलाई माह, मान सिंह को अगस्त माह, गुलाबचंद को अगस्त माह, खेमचंद को अगस्त, नारायण को अगस्त, अमृतलाल को 2 माह, लक्ष्मीनारायण अगस्त,हेमराज अगस्त,घनश्याम को अगस्त, हेमराज अगस्त माह, कंवरलाल को अगस्त, दीपचंद को अगस्त, रमेश को दो माह, चंपालाल को 3 माह, ब्रजमोहन को 2 माह, चतर्भुज को 2 माह, राजकुमार को अगस्त, ओमप्रकाश को 2 माह, परसादीलाल को दो माह, जानकीलाल को 3 माह से गेंहू नही मिला है । वही रामबाई विधवा को अगस्त माह, भूली बाई विधवा को 2 माह, सुंदर बाई विकलांग को अगस्त माह, कलिया बाई विधवा को 2 माह, परमी बाई विधवा को 5 माह से, आंनदी बाई विधवा को 2 माह से, मांगी बाई को अगस्त माह और कुमा बाई को 5 माह से राशन का गेंहू नही मिला है ।

पींजना के उपभोक्ताओं ने जिला रसद अधिकारी बारां को पत्र के माध्यम से इस मामले की जांच करवाकर गेंहू का वितरण करवाने की मांग की है । लोगो ने बताया कि करीब 800 राशन कार्ड उपभोक्ता है । मगर नए डीलर द्वारा सितंबर माह का 106.44 किवंटल गेंहू का वितरण कर दिया । डीलर अमर सिंह ने बताया कि निलम्बित डीलर द्वारा जो स्टॉक दिया गया है । उसका वितरण कर दिया ।

अभी स्टॉक मशीन में अपलोड नही हुआ है जैसे ही अपलोड होगा वितरण हो जाएगा ।
हरलाल मीणा प्रवर्तन अधिकारी किशनगंज”

error: Content is protected !!