उदासीनता के कारण श्रमिकों को सहायता में विलम्ब

IMG_20170920_130730बाड़मेर :-अधिकारियों की उदासीनता के कारण श्रमिकों को सहायता में विलम्ब हो रहा है यह बात कमठा मजदूर बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की त्रैमासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा मजदूर नेता ने कहा कि मजदूरों की आठवीं पास व 18 वर्ष की पुत्री के नाम श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा 1 जनवरी 2016 से चलाई जा रही शुभ शक्ति योजना में पिछले वर्ष 2016 से विचाराधीन हजारो आवेदन पड़े है अधिकारीयों ने जानबूझकर रोक रखा है बडेरा ने कहा कि पंजीकृत मजदूर की दुर्घटना और सामान्य मृत्यु में पेश सहायता आवेदन भी छः –छः महीने से अटकाकर रखे तथा स्वीकृति के बाद भी भुगतान में महीनों लगा देते है मजदूर नेता ने कहा कि प्रसूति सहायता में भी अधिकारी समय पर भुगतान नही करते है जिससे मजदूरो की मिलने वाली सहायता राशि में देरी होती है इससे मजदूरों का विश्वास विभाग से भंग हो रहा है
मजदूर नेता ने कहा कि बाड़मेर जिले के विकास अधिकारियों ने मजदूरों का पंजीयन करने में भारी रूकावट पैदा की है बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी मजदूरों के पंजीयन ख़ारिज करने में अपने पास पेंडिंग रखने में नंबर वन पर है मजदूरों की कल्याणकारी योजनाओ को भी स्वीकृत नही करके विकास अधिकारियों ने सरकार के आदेश का उल्लघंन किया है |
महिला श्रमिक धूड़ी देवी,केली देवी ने मजदूरों के विवाह सहायता राशि तत्काल दिलाने की मांग की, लुणू के खामिशा खां ने विवाह सहायता पुनः चालु करने की मांग की ,खुडासा के खेमाराम कडवासरा ने विवाह सहायता को बंद करना मजदूरों के साथ अन्याय बताया कवास के मेघाराम सियाग ने कहा कि 2015 व 2016 की छात्रवृति भी नही मिली है जिससे मजदूरों में रोष है
अंकेक्षक भोमाराम गोसाई ने कहा की अधिकारीयों की ढिलाई से सरकार की छवि धूमिल हो रही है
इस समीक्षा बैठक में बाड़मेर जिले के सैकड़ो मजदूरों ने भाग लिया

error: Content is protected !!