असूचण्ड मेला 21 व 22 को धूमधाम से मनाया जायेगा

jhulelalबाड़मेर
स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मन्दिर स्टेषन रोड़ में पूज्य झूलेलाल कमेटी द्वारा असूचण्ड मेला 21 व 22 को मन्दिर के बाबोसाहब गुलाबचंद खूबचन्दाणी मन्दिर अध्यक्ष पवर कुमार राजवाणी, सैन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष मीरचूमल, कृपलानी, के नेतृत्व में मनाया जायेगा।
मन्दिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि 21 सितम्बर प्रातः दस महाआरती का आयोजन होगा। प्रातः 11 बजे सिन्धी ढोल नगाड़ो पर ध्वाजारोहण का आयोजन होगा। प्रातः 11.30 बजे महाप्रसादी का भोग लगाकर वितरण किया जायेगा। शाम 7 बजे झूलेलाल भजन मण्डली के संयोजक नारायणदास कटारी एण्ड पार्टी भजन सध्या का आयोजन होगा। 22 सितम्बर दोपहर 1 बजे मन्दिर आम लंगर का आयोजन होगा इस आयोजन भव्य बनाने के लिए भगवान झूलेलाल मन्दिर में सिन्धी समाज की आम मिटिग रखी गई जिसमे अलग-अलग कमेटिया बनाकर जिम्मा सौपा गया। जिसमें मन्दिर मंत्री भगवानदास ठारवानी, मन्दिर उपाध्यक्ष गोविन्द लालवाणी कोषाध्यक्ष दिलीप बादलाणी, कुनाल केवलाणी, हरीष जीवनाणी, सुनील सेखवाणी, जीतू कोजवाणी, मनीष झामनाणी, विजय लालवाणी, सुरेन्द्र गगवाणी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
वासुदेव ईसराणी की हत्या पर सिंधी समाज में भारी रोषः आसवानी
स्थानीय लालसा मन्दिर स्टेषन रोड़ में सिन्धी सेन्टर पचायत द्वारा वासुदेव ईसराणी की हत्या पर सिन्धी समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी गई व सिन्धी समाज में भारी रोष था। पंचायत अध्यक्ष मिरचूमल कृपलानी ने इस हत्या को समाज के लिए घातक बताया है और प्रषासन की लापरवाही की वजह से यह हत्या हुई। पुलिस थाना के मात्र डेढ सौ मीटर के पास रात्रि दस बजे वासुदेव ईसराणी की गोली मारकर हत्या की गई। यह घटना जोधपुर संभाग की सिन्धी समाज में प्रथम बार हुई है। पंचायत वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद गगवानी ने कहा कि यह हत्या हफ्ता वसूली के कारण हुई है। इससे पूर्व इनके परिवार में प्रषासन को चेताया गया था। मगर प्रषासन की लापरवाही के कारण सिन्धी समाज को नुकसान उठाना पड़ा। पंचायत प्रवक्ता भगवानदास ने कहा कि यह हत्या वासुदेव ईसराणी की नही हुई है बल्कि सिन्धी समाज की हुई है। आज पूरे भारतवर्ष सिन्धी समाज के लोगो में भारी रोष है। वह विदेषो में रहने वाले सिंधी नागरिको में भी भारी रोष है। इस अवसर पर सिन्धी समाज के गणमान्य लोगो ने एक प्रस्ताव पास किया कि 21 सितम्बर को सिन्धी समाज के बड़ी तादाद में लोग प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपेगे। अतः में बड़ी तादाद में सिन्धी समाज के लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर वासुदेव ईसराणी को भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की।

भगवानदास आसवानी
सिन्धी समाज प्रवक्ता
9414269185

error: Content is protected !!