मेनार में 21वें अंबा माता पशु मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

Untitledउदयपुर ll वल्लभनगर उपखंड के मेनार गांव में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित 21 वे अंबा माता पशु मेले का भव्य शुभारंभ बुधवार को वल्लभनगर भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया के हाथों बैलों की पूजा कर एवं फीता काटकर किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल थे l साथ ही उदयपुर डेयरी अध्यक्ष गीता पटेल , प्रमोद सामर , कानोड नगर पालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा , पूर्व मेनार उपसरपंच ओंकार लाल भलावत , पूर्व वल्लभनगर भाजपा महामंत्री लक्ष्मी लाल मेनारिया , भाजपा वल्लभनगर मंडल महामंत्री प्रकाश जैन , पूर्व भिंडर उपप्रधान कमलेश पोखरना , वल्लभनगर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन डांगी ,सरपंच गणपत लाल मीणा , उप सरपंच शंकरलाल मेनारिया आदि मंचासीन थे l कार्यक्रम के दौरान पंचायत के वार्ड पंच , मेले में आए व्यापारीगण व ग्रामीण उपस्थित रहे l उल्लेखनीय है कि मेनार ग्रामपंचायत पूर्व में ओडीएफ घोषित हो चुकी है उसके बावजूद मेले में वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था किए बगैर ही पंचायत के कर्ताधर्ताओं ने मेले का उद्घाटन करवा दिया और अब खुले में शौच की चिंता लगने लगी तो मंचासीन अतिथियों से वैकल्पिक व्यवस्था की गुजारिश करते देखे गए l गत वर्ष मेले के उद्घाटन में हुई घोषणाओं को लेकर के ग्रामीणों को चर्चा करते हुए देखा गया कि गत साल करीब 59 लाख रुपये घोषणा जिला प्रमुख एवं भाजपा नेताओं के द्वारा की गई थी l जिस पर खरे नहीं उतरने पर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उदयपुर पुलिस से जाप्ता मंगवाया हालांकि जवानों के सादी वर्दी में होने की भी ग्रामीणों में चर्चा रही l वैसे तो गत साल मेले के उद्घाटन में हुई घोषणाओं की जानकारी देते हुए उपसरपंच शंकर लाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि लगभग जो घोषणा गत साल हुई उसकी राशि हमें मिल चुकी है और उन्होंने विकास कार्यों के नाम भी गिनाए दूसरी ओर ग्रामीणों में चर्चा करते हुए देखा गया कि पंचायत के मदों की राशि का विवरण गत साल की घोषणा बता कर गिना दिया l जिला प्रमुख शांतिलाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेले में प्लॉट आवंटन से प्राप्त राशि एवं घोषणा से प्राप्त राशि का कहां और कितना उपयोग किया इसके बारे में सचिव सभी ग्रामीणों के सामने सार्वजनिक करें किंतु किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा पंचायत कर्मचारी के द्वारा प्राप्त राशि का कहां कहां उपयोग हुआ इसका ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया l जिससे भी ग्रामीणों में यह चर्चा का विषय बना रहा कि करीब 20 साल से मेले की आय एवं योजनाओं एवं घोषणाओं से प्राप्त राशि आखिर सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है ?? जिला प्रमुख शांतिलाल , भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया , डेरी चेयरमैन गीता पटेल , प्रमोद सामर , कानोड़ नगर पालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपनेेेे उद्बोधन में सरकार की योजनाओं की जानकारी देतेे हुए उपलब्धियां बताई साथ ही हरसंभव मेनार के विकास मैं सहयोग करने की बात कही l इस दौरान भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया एवं पंचायत की ओर से नवनिर्वाचित अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के जोन उपाध्यक्ष मांगीलाल सिंगावत को प्रतीक चिन्ह देकर एवं फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया l उल्लेखनीय है कि स्वच्छता अभियान को ले करके इस बार पंचायत के द्वारा भले ही वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई किंतु जगह जगह डस्टबिन लगाए गए हैं ताकि मेला परिसर में जगह-जगह कचरा नहीं फैले व स्वच्छता बनी रहे l

error: Content is protected !!