ग्रामीणों ने 33 केवी जीएसएस शुरू करवाने की मांग की

badmer newsबाड़मेर
हनुमानपुरा राजबेरा ग्रामीणों ने जनसुनवाई में अधिषाषी अभियंता को ज्ञापन देकर हनुमानपुरा में 33/11 केवी जीएसएस शुरू करवाने की मांग की।
गुरूवार को अधिषाषी अभियन्ता को हनुमानपुरा ग्रामीणों ने विद्युत आपूति दौरान वोल्टेज के बार-बार ट्रिपिंग अना, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से मोटर जलने से परेषान काष्तकारों ने ज्ञापन देकर जल्द 33/11 केवी जीएसएस शुरू करवाने की मांग की। ज्ञापन के मुताबिक ग्राम हनुमानपुरा में करीब 425 कृषि कुए और 750 घरेलु विद्युत कनेक्षन है। जिस वजह से विद्युत भार बढ़ने की वजह से परेषानी आ रही है। अधिषाषी अभियंता ने ग्रामीणों को आष्वस्त किया कि जल्द ही जीएसएस शुरू कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने के दौरान राजबेरा सरपंच मनोहरसिह, मुकनाराम थोरी, चिमाराम सियोल, गंगाराम थोरी, पुरखाराम सऊ, नरपतसिह भाटी सहित सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।

मनोहरसिह
सरपंच
ग्राम पंचायत राजबेरा
पंचायत समिति षिव
$91-9414493695

error: Content is protected !!