मोटर खराब, पानी के लिए मश्क्कत

IMG_20171011_123622फ़िरोज़ खान
बारां 13 अक्टूबर । हिम्मतगढ़ टापरा में लगी पानी की मोटर खराब हो जाने से लोगों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । टापरा निवासी गजरी बाई, मंजू बाई, मेवा बाई, बतूल बाई ने बताया कि बस्ती ट्यूबवेल मोटर लगी हुई है । जिसको गुड्डी बाई रातभर चलाकर अपने निजी कार्य करती रहती है । इस कारण मोटर खराब हो गयी । और इसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि इन दिनों दीपावली का पर्व होने के कारण लोग घरों की दशा सुधारने में लगे हुए जिनको पानी की जरूरत होती है । ऐसे में मोटर खराब होने के कारण दूर दराज से पानी लाना पड़ता है । वही हरिपुरा गांव की महिला ललिता ओढ़ व रामकिशन तथा धन्नालाल ने बताया कि गांव में एक भी हेण्डपम्प नही लगा हुआ है । मात्र एक ट्यूबवेल मोटर सहित लगी हुई है । जो भी काफी समय से खराब पड़ी हुई है । ऐसे में पीने का पानी भी लोगो को नसीब नही हो रहा है । इस गांव में करीब 250 घरो की बस्ती है । उन्होंने बताया कि निजी ट्यूबवेल से पानी लाकर काम चलाते है ।

error: Content is protected !!