नकली घी बनाते हुए 5 जने गिरफ्तार

120 किलो नकली घी बरामद

IMG-20171013-WA0093नाहरगढ़ पुलिस ने सोनीपुरा टापरा के एक घर में नकली घी बनाते हुए 5 जनों को पकड़ा। वही पुलिस ने उस घर से 120 किलो नकली घी भी बरामद किया।
सहायक थानाधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने बताया कि अवैध कार्यो के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान के दोरान पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली। कि नाहरगढ़ के सोनीपुरा टापरा क्षेत्र में एक घर में नकली घी बनाने का कारोबार होता है। ऐसे में शाहबाद डिप्टी जसवन्त सिह के दिशानिर्देश पर सहायक थानाधिकारी इब्राहित मोहम्मद के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल धर्मन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल महिपाल सिह, अमित, कमलेश, किशनलाल, नादान सिह, कालूराम, विक्रम सिह की गठित पुलिस टीम ने देररात्रि 11 बजे करीब नाहरगढ़ सोनीपुरा टापरा पर मांगीलाल भील के घर को चारों ओर से घेर कर लिया। और पांच जनों को घर के चौक में भट्टी पर नकली घी बनाते हुए पकड़ा। जिसपर पुलिस ने 5 आरोपी कस्बे के सोनीपुरा टापरा निवासी मांगीलाल पुत्र दलसिह भील जोधपुर जिले के थाना बनाड़ के ग्राम थबुकड़ा निवासी राजुराम पुत्र डगलाराम जाट, ग्राम नांदड़ा कला निवासी जोधराज पुत्र मल्लाराम राव, जाजीवाल भटिया निवासी गुमान पुत्र मदन राव, डगलाराम पुत्र गणेशराम जाट को गिरफ्तार किया। चौक में जल रही भट्टी को नष्ट करके भट्टी पर बनाते हुए एक पीपा नकली घी बरामद किया। वही पुलिस ने घर में रखेे 8 पीपी में 120 किलो नकली घी, 4 खाली पीपे डालडा के, 4 खाली पीपे तेल के सहित मोबाईल व 17हजार 5सौ नकदी बरामद किए। पुलिस ने भादस की धारा 420,272,273 में व 7/16 खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पीसी रिमाण्ड के लिए न्यायालय में पेश किया। प्रकरण की जांच शाहबाद डिप्टी जसवन्त सिह द्वारा की जाएगी।

error: Content is protected !!