राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम के संबंध में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

Photo Workshopबीकानेर, 13 अक्टूबर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के संबंध में जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला बाबू हैरिटेज होटल में आयोजित की गई। कार्यशाला में 30 विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता मेघा रतन ने बताया कि राज्य सरकार ने डायन प्रताड़ना मामलों की रोकथाम और पीड़ित महिला के राहत एवं पुनर्वास के लिये राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम को 24 अप्रेल 2015 को पारित कर उससे जुड़े नियम 26 जनवरी 2016 को लागू किये। सदियों से चली आ रही डायन प्रथा महिला हिंसा, संसाधन-सम्पति पर कब्जा और अंधविश्वास से जुड़ी हुई है। डायन जैसे अपशब्द कहकर किसी महिला को शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता हैं तथा उसका सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार किया जाता है।
कार्यशाला में इस नियम के अन्तर्गत अपराधों का निवारण और सजा, पीड़ित महिला को राहत और पुनर्वास एवं डायन प्रथा पर जागरूकता और रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी गई। पीएलडी संस्था नई दिल्ली की मास्टर ट्रेनर रचना शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। महिला अधिकारिता निदेशालय की टेक्निकल कन्सलटेंट अभिलाषा सूद द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रशिक्षण में एसीपी सत्येन्द्र सिंह राठौड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इन्द्रा प्रभाकर, उपनिदेशक कृषि कैलाश कुमार शर्मा, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा अख्तर अली, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुनील कुमार बोड़ा उपस्थित थे।
———
टायसन शनिवार को बीकानेर आएंगे
बीकानेर, 13 अक्टूबर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश टायसन शनिवार को प्रातः 11बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे यहां वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे व समाज के लोगों की समस्याएं सुनेंगे। वे 15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!