समेकित बाल संरक्षण योजना के प्रावधानों की हो सुनिश्चित पालना- देसाई

Photo 13.10.17बीकानेर, 13 अक्टूबर। बाल अधिकारिता विभाग के निदेशक जे सी देसाई ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा समेकित बाल संरक्षण योजना के प्रावधानों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए।
देसाई शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाल अधिकारिता विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारिता विभाग, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड व पुलिस विभाग के अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुए बच्चों की सुरक्षा करें। किशोर, शिशु व बालिका गृहों में बच्चों को नियमानुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर, चाइल्ड हैल्पलाइन 1098 के नंबर सभी राजकीय व निजी विद्यालयों, बस, आॅटो आदि पर लिखवाए जाएं। उन्होंने कहा कि बालश्रम, बालभिक्षावृृत्ति को कड़ाई से रोका जाए व रेस्क्यू कराए गए बच्चों को पुनर्वासित करने के लिए सजगता व संवेदनशीलता से कार्यवाही करते हुए उसका फोलोअप भी किया जाए।
देसाई ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में पोक्सो एक्ट की बच्चों को जानकारी दी जाए, साथ ही विद्यालयों में चाइल्ड राईट््स क्लब का गठन सुनिश्चित किया जाए। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा राजस्थान बाल सहभागिता कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने किशोर, शिशु व बालिका गृहों में सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से इन गृहों का निरीक्षण करें व इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बच्चे इन गृहों से पलायन न करें। चाइल्ड टेªकिंग सिस्टम के तहत चैबीस घंटे में आॅनलाईन एंट्री आवश्यक रूप से की जाए। देसाई ने कहा कि मुख्यमंत्राी हुनर विकास योजना से पात्रा बच्चों को जोड़ा जाए। विभाग के विविध कार्यक्रमों से अधिकाधिक स्वयंसेवी संगठनों को जोड़ा जाए। उन्होंने चारांे जिलों के विभागीय कार्यालयाध्यक्षों की विभिन्न समस्याओं को सुना व इनके निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक हुस्न आरा, ज्योति भारद्वाज व दिनेश कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, संयुक्त श्रम आयुक्त पी पी शर्मा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ एच एस बरार, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष वाई के शर्मा, सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा अशोक शर्मा, कविता स्वामी, किसनाराम लोल, विक्रम शेखावत, चेनाराम सहित संभाग के विभिन्न जिलों के अधिकारी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष व सदस्य, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
——
बैठक स्थगित
बीकानेर, 13 अक्टूबर। जिले से संबंधित बजट घोषणा वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 से संबधित 27 अक्टूबर को जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

error: Content is protected !!