दिव्यांगों की मासिक बैठक आयोजित

badmer newsबाड़मेर
विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर की मासिक बैठ मिश्रसिंह भाटी की अध्यक्षता में टाऊन हॉल परिसर में आयोजित हुई। जिसमें संरक्ष नरसिंगाराम जीनगर ने दिव्यांगो की जन सुनवाई की बैठ में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिए विकलांग संगठन द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति में सहयोग करने हेतु प्रतिनिधि दल का गठन किया। खेताराम माली कोषाध्यक्ष ने दीपावली के अवसर पर होने वाली आतिषबाजी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें पर्यावरण संरक्षण के संबंध में सकारात्मक सोच के साथ कदम उठाया जाना चाहिए। संरक्षक जीनगर ने सरकार द्वारा निःषक्तजन अधिकार अधिनियम 2016 को सरकार द्वारा समय रहते निःषक्तजनों के हितार्थ अधिनियम लागू किया जाना चाहिए। बैठक में चनणाराम धोरीमना, महेषाराम धनाऊ, सम्पत बोस, कुम्पाराम पुषड़, चम्पालाल सनावड़ा, पप्पुकंवर, बालाराम जाखड़, जगदीष चौहान, भंवर कुमावत लंगेरा, पदमसिह चौहटन, टीकमाराम होडू आदि संगठन सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

नरसिंगाराम जीनगर
संरक्षक

error: Content is protected !!