सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की मांग, सौपा ज्ञापन

ea3553c8-2186-4040-9ee2-a738585718f5बाड़मेर 16.10.2017
ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को राजस्व गांव हाथीतला में दो दिन से लगातार चल रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने सरपंच व ग्रामसेवक को मौखिक सूचना देने के बावजूद लगातार अतिक्रमणकारी अतिक्रमण कर रहे है।
ज्ञापन के मुताबिक ग्राम पंचायत हाथीतला में कुएं की सारण व गोचर भूमि पर भूमाफियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ग्रामीण अवतार सिंह राठौड़ ने बताया कि हाथीतला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव हाथीतला में दो कुएं है जिसकी सारण व पषुओं की खेली के पास भूमाफियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा इस भूमि को सार्वजनिक उपयोग के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव भी दिया गया है तथा ग्राम पंचायत द्वारा इस भूमि पर चारों तरफ तारबंदी की गई है। अतिक्रमीयों द्वारा सरकारी सम्पति पाईप लाईन तथा अन्य को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

अवतार सिंह राठौड़
मो. 9166150841

error: Content is protected !!