मिठाई के साथ तोला डिब्बा, अभियोग दर्ज

bikaner samacharबीकानेर, 18 अक्टूबर। संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी द्वारा मंगलवार को नोखा में मिठाईयों की विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिठाई के साथ डिब्बे का वजन शामिल पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर चालान किया गया।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को नोखा की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मोहन भोग, न्यू करणी जोधपुर शाही नमकीन भंडार, डे-नाईट स्वीट्स में मिठाई के साथ डिब्बे का वजन भी शामिल पाया गया। इस पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 एवं पैकेज्ड कमोडिटी नियम 2011 के तहत अभियोग दर्ज कर चालान किया गया। इसी प्रकार जैन स्वीट होम में इलेक्ट्रॉनिक कांटा असत्यापित पाया गया। इसे जब्त कर अभियोग दर्ज किया गया।
राठौड़ ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि यदि कोई मिठाई के साथ डिब्बे के वजन को शामिल करता है, तो विभाग को अविलम्ब सूचित करें, जिससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
—–
टाइसन 25 को आएंगे बीकानेर
बीकानेर, 18 अक्टूबर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश टाइसन 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे वाल्मीकि समाज के लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे तथा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद 26 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
रतनगढ़ में मनाया देवस्थान राज्यमंत्राी का जन्मदिन
बीकानेर, 18 अक्टूर। देवस्थान राज्यमंत्राी राजकुमार रिणवा के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को केके शर्मा के नेतृत्व में रिणवा के रतनगढ़ स्थित निवास पर उनका अभिनंदन किया गया।
शर्मा ने बताया कि रिणवा के रतनगढ़ स्थित आवास पर दीप प्रज्वलन कर तथा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद भगवती प्रसाद गौड़, देवेन्द्र सारस्वत, भैंरूरतन जस्सू तथा प्रबोधचंद्र खत्राी ने केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर, माला तथा साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर देवानंद शर्मा, राजेन्द्र शर्मा तथा कैलाश शर्मा भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!