जलदाय विभाग के कार्यप्रभारित कर्मचारी होंगे जल्द लाभान्वित

phed-Rajasthanजयपुर, 18 अक्टूबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित कुल सात विभागों में वर्ष 2017-18 के बजट में कार्यप्रभारित कर्मचारी जो वर्तमान में स्टोर मुंशी के पद पर कार्य कर रहे हैं, इनके लिए पृथक से सेवा नियम बनाकर पाात्रता के अनुसार स्क्रीनिंग के बाद स्टोरमुंशी के पद पर पदस्थापित किया जाना है। अन्य ऐसे कार्यप्रभारित कर्मचारी जो कि 9, 18 एवं 27 वर्षीय चयनित वेतनमान या एसीपी का लाभ ले रहे है, उनके लिए पृथक से सेवानियम बनाकर नए पद नाम दिए जाने हैं।

इसी कड़ी में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विभाग में कार्यरत कार्यप्रभारित कर्मचारियों के लिए सेवानियमों का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, जिस पर कार्मिक विभाग द्वारा कुछ संशोधनों सहित अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। कार्मिक विभाग के अनुमोदन के बाद इन नियमों का प्रारूप वित्त एवं विधि विभाग को अनुमोदन के लिए जल्द ही भिजवाया जाएगा।

गौरतलब है कि उक्त बजट घोषणा की पालना में कार्यप्रभारित कर्मचारियों के लिए सेवानियम बनाकर 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लाभान्वित किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!